अब झांसी में भी है एप्पल सर्विस जानिए सबकुछ Apple service centre jhansi | tresor systems pvt ltd jhansi|Apple care jhansi|iPhone service centre

अब झांसी वालों को ग्वालियर या कानपुर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि झांसी में भी खुल गया है एप्पल सर्विस सेंटर जी हां एप्पल सर्विस सेंटर यहां आप आईफोन आईमैक या एप्पल के अन्य सभी प्रोडक्ट की सर्विस करवा सकते हैं झांसी में बहुत समय से आईफोन सर्विस सेंटर की मांग की जा रही थी आखिरकार एप्पल कंपनी ने झांसी में अपना ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर खोल ही दिया एप्पल के अर्थराइज सर्विस प्रोवाइडर Tresor systems pvt Ltd ने झांसी में सर्विस सेंटर तथा सेल्स स्टोर ओपन किया है जानेंगे सब कुछ Apple mobile service centre jhansi |iPhone service centre
Apple service centre jhansi कब खुला

हमने एप्पल सर्विस सेंटर इंचार्ज जय त्रिपाठी से बात की और सारी जानकारी ली उन्होंने हमें बताया कि 2 माह पहले झांसी में एप्पल का सर्विस सेंटर ओपन किया गया है इसका काफी अच्छा रिस्पांस भी है और कस्टमर का अच्छा फीडबैक भी है क्योंकि कस्टमर को अपने नियर में एप्पल की सर्विस मिल सकेगी अभी तक कस्टमर को ग्वालियर या कानपुर एप्पल मोबाइल एप्पल लैपटॉप या एप्पल के अन्य प्रोडक्ट की सर्विस के लिए जाना पड़ता था लेकिन झांसी में सर्विस सेंटर खुलने से उन सभी लोगों की मुश्किलें आसान हो गई हैं उन्हें 1 दिन खराब करके ग्वालियर या कानपुर नहीं जाना पड़ेगा

और वहां अपने नंबर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अब झांसी में ही एप्पल सर्विस सेंटर है जय त्रिपाठी की माने तो झांसी के एप्पल सर्विस सेंटर में काफी दूर-दूर से लोग आ रहे हैं लोग अपने एप्पल प्रोडक्ट की सर्विस के लिए छतरपुर शिवपुरी करेरा मऊरानीपुर उरई बांदा महोबा तालबेहट ललितपुर जैसे दूरदराज क्षेत्रों से आ रहे हैं और अच्छा फीडबैक भी दे रहे हैं । अब झांसी में भी है एप्पल सर्विस सेंटर Apple mobile service centre jhansi | iPhone service centre

झांसी के एप्पल सर्विस सेंटर में एप्पल के कौन कौन से प्रोडक्ट की सर्विस दी जाएंगी
मिस्टर त्रिपाठी ने हमें बताया की एप्पल के सभी प्रोडक्ट की सर्विस झांसी के सर्विस सेंटर में प्रोवाइड की जाएंगी जैसे कि एप्पल के सभी मोबाइल एप्पल की वॉचेस एप्पल के लैपटॉप एप्पल टीवी और एप्पल की सभी एसेसरीज Apple mobile service centre jhansi

- Apple Mac Book
- Apple iPhone
- Apple ipad
- Apple watch
- Apple tv
- Apple accessories
एप्पल सर्विस सेंटर झांसी में एप्पल सर्विस चार्ज क्या है? Apple services charge
हमने जब मिस्टर जय त्रिपाठी से एप्पल सर्विस सेंटर झांसी में सर्विस चार्ज के बारे में बात की तो उन्होंने बताया की झांसी सर्विस सेंटर में अभी सर्विस चार्ज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे कि सभी लोग हमारी सर्विसेज यूज कर सकें
Product | Amount | Discount | Final Price |
Service charge for macbook | 3000 | 500 | 2500 |
Service charge for Iphone | 2000 | 500 | 1500 |
Service charge for Ipad | 2500 | 500 | 2000 |
Service charge for others | 2000 | 500 | 1500 |
Apple Service Program क्या है और कौन कौन से प्रोडक्ट एप्पल सर्विस प्रोग्राम के लिए मान्य है
कुछ ऐसे प्रोडक्ट जिनमें एप्पल की तरफ से कोई मैन्युफैक्चरिंग डिफॉल्ट रह गया है उन प्रोडक्ट की उन समस्याओं को एप्पल फ्री रिप्लेस रिपेयर करता है एप्पल की वेबसाइट पर उन प्रोडक्ट की लिस्ट जारी की गई है जोकि उस एप्पल सर्विस प्रोग्राम के तहत कवर किए जा सकेंगे यह रही लिस्ट Apple laptop service centre jhansi iPhone service centre
कैसे चेक करें की सर्विस सेंटर एप्पल द्वारा ऑथराइज्ड है या नहीं
एप्पल की वेबसाइट पर आप सर्विस सेंटर का नाम और अपना शहर का नाम डालकर सर्विस सेंटर को वेरीफाई कर सकते हैं अगर लिस्ट में उस सर्विस सेंटर का नाम शो होता है तो उसका मतलब कि सर्विस सेंटर ऑथराइज्ड है एप्पल के द्वारा नीचे दिए लिंक पर आप क्लिक करके जान सकते हैं और ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर के बारे में
एप्पल सर्विस सेंटर झांसी का फोन नंबर
Apple Service appointment कैसे बुक करें jhansi service centre में
आप सीधे सर्विस सेंटर जाकर भी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं क्योंकि एप्पल सर्विस सेंटर की सर्विस बहुत फास्ट है आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा लेकिन फिर भी आप शेड्यूल बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एप्पल की वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक करना होगा नीचे लिंक दिया गया है इस पर क्लिक करके आप अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं
Apple service status कैसे चेक करें
आपने आपका कोई भी डिवाइस एप्पल सर्विस सेंटर में सर्विस के लिए सबमिट किया हुआ है और आप उसका सर्विस स्टेटस जानना चाहते हैं तो आप सीधे एप्पल सर्विस सेंटर पर ही कॉल करके उसका स्टेटस जान सकते हैं नीचे नंबर दिया गया है सर्विस सेंटर का और अगर आप ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो एप्पल की वेबसाइट पर भी सर्विस स्टेटस चेक कर सकते हैं आपकी सुविधा के लिए नीचे लिंक दिया गया है इस पर क्लिक करके आप अपने प्रोडक्ट की सर्विस का स्टेटस जान सकते हैं नीचे आपको झांसी एप्पल सर्विस सेंटर का नंबर भी दिया गया है
Jhansi apple service centre timings
एप्पल ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर ट्रेजर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड की टाइमिंग सुबह 10:00 बजे से शाम के 6:30 बजे तक है लेकिन हॉलिडे के दिन सर्विस सेंटर क्लोज रहेगा
Saturday | 10 am–6:30 pm |
Sunday | Closed |
Monday | 10 am–6:30 pm |
Tuesday | 10 am–6:30 pm |
Wednesday | 10 am–6:30 pm |
Thursday | 10 am–6:30 pm |
Friday | 10 am–6:30 pm |
Tresor Systems Pvt Ltd एप्पल सर्विस सेंटर झांसी का एड्रेस क्या है
एप्पल सर्विस सेंटर झांसी का एड्रेस क्या है
अब आपको एप्पल सर्विस सेंटर नियर मी सर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने आपको पूरा एड्रेस दिया है झांसी एप्पल सर्विस सेंटर का पता झांसी के इलाइट शिवपुरी रोड पर प्रमोद पेट्रोल पंप के पास पिज्जा हट के बगल में एप्पल मोबाइल स्टोर के ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर है नीचे पूरा एड्रेस दिया गया है।
Address: Aside Pizza Hut, 136/1, First Floor, Shivpuri – Jhansi Rd, near Elite Circle, Civil Lines, Jhansi, Uttar Pradesh 284001
अंतरराष्ट्रीय ब्रांड KFC ने की झांसी में एंट्री KFC in Jhansi | What is KFC| KFC Menu
महाशिवरात्रि क्यों है विशेष कैसे मिले शिव कृपा क्या करें क्या ना करें जाने सब कुछ।
- 10 Creative Ideas for a 10-Year-Old’s Birthday Party
- Understanding the Variances in Fat-Losing Methods: Unraveling the Factors Behind Differences
- क्या मार्ट्स ,माल या स्टोरों के कर्मचारियों के साथ कंपनियों को दयालु भावना नहीं रखनी चाहिए?
- What is a Current Account?
- What is Demat Account? A Beginner’s Guide
3 Comments