Jhansi News | bundelkhand news भगवान चैतन्य महाप्रभु का जन्मोत्सव इस्कॉन में धूमधाम से मनाया जाएगा जमकर खेली जाएगी फूलों की होली

झांसी। अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ के झांसी अध्यक्ष ब्रजभूमि दास ने बताया कि इस्कॉन में धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान चैतन्य महाप्रभु का जन्मोत्सव, जमकर खेली जाएगी फूलों की होली। Dr Chaurasia eye specialist Jhansi – आंखों के डॉक्टर डॉ प्रभात चौरसिया झांसी समेत पूरे बुंदेलखंड के लिए वरदान है
यह जानकारी उन्होंने इस्कॉन मंदिर के पावन प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया की 7 मार्च को इस्कॉन झाँसी, हरे कृष्ण मंदिर में भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु का जन्मोत्सव एवं फूलों की होली का आयोजन किया जा रहा है। सनातन धर्मशास्त्रों के अनुसार “श्री कृष्ण चैतन्य राधा कृष्ण नाहि अन्य” भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु अन्य कोई और नहीं बल्कि स्वयं राधा कृष्ण युगल अवतार है, जो इस धराधाम में 537 वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल के नवद्वीप मायापुर में प्रकट हुए थे। भगवान् श्रीकृष्ण प्रत्येक युग में धर्म की स्थापना के लिए अवतरित होते है। इसी प्रकार भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु इस कलियुग में युगधर्म हरिनाम संकीर्तन की स्थापन के लिए अवतरित हुए थे| उन्ही के मार्गदर्शन में आज इस्कॉन पुरे विश्व में हरिनाम का प्रचार कर रहा है। इसे भारत के बाहर भी लोग अपना रहे है। जानिए सबकुछ Apple authorised sales store in Jhansi | Imagine store jhansi| apple iPhone store in jhansi|apple store jhansiचैतन्य महाप्रभु के प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष्य में इस्कॉन झाँसी में 4 दिन का कार्यक्रम (5 मार्च से 8 मार्च तक) आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव में वृन्दावन से राधा श्यामसुंदर प्रभु भी पधार रहे है। इनके द्वारा श्री चैतन्य महाप्रभु की लीलाओं की कथा होगी। 5 मार्च को झाँसी में हरिनाम संकीर्तन यात्रा भी निकाली जाएगी, जो की इस्कॉन झाँसी से प्रारंभ होकर रानी के महल,सुभाष गंज, बड़ा बाजार, गंधी का टपरा, सर्राफा बाजार, सिन्धी चौराहा से वापिस मंदिर पहुंचेगी। 6 मार्च को सुबह शाम कथा एवं कीर्तन का कार्यक्रम रहेगा। 7 मार्च को भगवान् श्री चैतन्य महाप्रभु जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सुबह 5 बजे मंगल आरती, जप, कथा एवं शाम के समय भगवान् का अभिषेक, 56 भोग अर्पण, आरती, कीर्तन, कथा एवं भंडारा प्रसाद होगा अब झांसी में भी है एप्पल सर्विस जानिए सबकुछ Apple service centre jhansi | tresor systems pvt ltd jhansi|Apple care jhansi|iPhone service centre एवं 8 मार्च को सांयकालीन विशेष फूलों की होली एवं व्रज के मधुर गीतों का गायन का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव के पश्चात सभी के लिए भंडारा प्रसाद होगा। इस अवसर पर हम झाँसी के सभी निवासियों को आमंत्रित करते है। इस दौरान वरिष्ठ ब्रह्मचारी महामुनी दामोदर दास प्रभु जी ,व्रज जन रंजन दास, पीयूष रावत, आर के टेलर्स सुरेंद्र राय, मनीष नीखरा, अभय चरणारविन्द दास जी, कन्हाई ठाकुर दास, पुष्पेन्द्र, भूपेंद्र रायकवार, रमेश राय, अजय अग्रवाल, , महेश सर्राफ, राजीव अग्रवाल,अशोक सेठ, सुन्दर मोहन दास, चंद्रभानु दास, विवस्वान दास, अंकित सोनी, मुकेश सिंघल आदि उपस्थित रहे। अंतरराष्ट्रीय ब्रांड KFC ने की झांसी में एंट्री KFC in Jhansi | What is KFC| KFC Menu
