निवाड़ी न्यूजमध्य प्रदेश समाचार

ऑस्ट्रेलियाई मेहमान को भाया ओरछा, बुंदेली अंदाज में मनाया 70वां जन्मदिन

Rate this post

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में पिछले कई सालों से ओरछा आ रहे आस्ट्रेलिया के एक विदेशी मेहमान को मध्य प्रदेश का ओरछा ऐसा भाया कि अपना अधिकांश समय वो यहीं पर गुजारना चाहते हैं. संयोग ऐसा बना कि उनके जन्मदिन के वक्त भी वो ओरछा भ्रमण पर आए हुए थे और यहीं पर उन्होंने अपना 70वां जन्मदिन बुंदेली अंदाज में मनाया और यहां के लोगों की जमकर तारीफ की. ओरछा के दोस्तों ने भी ब्रेड झुनझुनवाला का जन्मदिन बुंदेली शाही अंदाज में मनाया.

ऑस्ट्रेलियाई मेहमान को भाया ओरछा, बुंदेली अंदाज में मनाया 70वां जन्मदिन

ओरछा में विदेशी मेहमान आने को रहते हैं लालायित
मेहमान नवाजी के लिए विख्यात भारत अपने पर्यटन स्थलों को लेकर भी चर्चा में रहता है, यहीं कारण है कि विदेशी मेहमान यहां पर खिंचे चले आते है और यहां की संस्कृति और पर्यावरण से रूबरू होते हैं. भारत को जो खास बनाती है उसमें एक जगह निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा भी है, जहां पर विदेशी मेहमान आने के लिए लालायित रहते हैं, ओरछा की आबोहवा का हमारे एक विदेशी मेहमान  ब्रेड यंग पर ऐसा असर हुआ कि वो अपने दोस्तों को भी इस मनमोहक नगरी के भ्रमण पर ले आए. 

बुंदेली गीतों पर विदेशी मेहमान जमकर थिरके
ब्रेड यंग ने गुरुवार को ओरछा में अपना 70वां जन्मदिन बुंदेली अंदाज में मनाया. बुंदेली लोकगीत पर ब्रेड यंग और उनके दोस्त जमकर थिरके. बेशक उन्हें बुंदेली गीतों के बोल समझ में नहीं आ रहे थे. लेकिन वो बुंदेली संगीत और लय, ताल में खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए. इसका परिणाम यह हुआ कि परिजनों से दूर ओरछावासियों ने उनके जन्मदिन पर उन्हें तोहफे के रूप से बुंदेली लोकगीतों से नवाजा, ब्रेड यंग ने ओरछा के होटल मोनार्क रामा पैलेस में अपना 70 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया और उनकी इस खुशी में ओरछावासी सहभागी बने.

कई बार आ चुके हैं ओरछा
ब्रेड यंग को ओरछा नगरी ऐसा भाया कि वो यहां पर 12 से 15 बार आ चुके हैं. पिछले 12 सालों से वो लगातार यहां पर आ रहे हैं. लेकिन यह पहली बार ऐसा अवसर था जब उन्हें अपना जन्मदिन यहां पर मनाने का मौका मिला. यह जन्मदिन उनके अन्य जन्मदिनों से ज्यादा यादगार था, क्योंकि उनकी जन्मदिन की खुशी में ओरछावासी शामिल हुए थे, जिन्होंने उनके जन्मदिन को और खास बना दिया. बुंदेली लोकगीत पर बने उनके इस जन्मदिन पर उनके दोस्त भी शरीक हुए.

Related Articles

Back to top button