bundeli mediaझांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूज

काशी की तर्ज पर झांसी में भी बनाई जाएगी टेंट सिटी और वाटर फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा..

5/5 - (3 votes)

वाराणसी में बनाई गई टेंट सिटी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है जो कि अब झांसी के लिए भी प्रस्तावित की गई है आपको बता दें कि झांसी मंडल में लगभग 450 छोटे और बड़े बांध हैं जिनमें कई नदियां भी शामिल हैं इनमें गढ़मऊ झील सुकमा दुकमा बांध पारीछा बांध आदि शामिल है इन सभी जगह वाटर एडवेंचर की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं बुंदेलखंड अभी तक अपने प्राचीन तथा ऐतिहासिक किलों के लिए जाना जाता रहा है

Tent city

लेकिन पर्यटन विभाग के इस फैसले से बुंदेलखंड टूरिज्म पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने बताया कि बुंदेलखंड में और झांसी में वाटर स्पोर्ट्स की काफी सारी संभावनाएं हैं इस को बढ़ावा देने के लिए वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल कराने की योजना है इसके साथ ही टेंट सिटी भी टेंट सिटी में कई सारी सुविधाएं दी जाएंगी इनमें रुकने वाले सैलानियों के लिए बोनफायर कई अन्य गेम तथा बुंदेली व्यंजन और बुंदेली लोक कलाओं से परिचित भी कराया जाएगा इस काम के लिए टूरिज्म विभाग को कई सारे प्रपोजल भी मिले हैं मार्च-अप्रैल पर इस पर काम भी शुरू हो जाएगा बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट।

Related Articles

Back to top button