अजब गजब

कुछ अरबपतियों के हैरान कर देने वाले शौक

5/5 - (2 votes)

कहते हैं ना शौक बड़ी चीज होती है ऐसे ही अमीरों के कुछ शौक हम आपको दिखाने वाले हैं जिन्हें आप देखकर कहेंगे वाह वाह क्या बात है

अपने जानवरों के लिए भी फ्लाइट में अलग से सीट बुक करवाते हैं यह अरबपति

आपने लोगों के लिए तो फ्लाइट के टिकट देखे होंगे लेकिन क्या हो जब आप पशु पक्षियों के लिए भी प्लेन में स्पेशल रिजर्व सीट देखें जी हां अरब देशों में यह सब आसानी से देखने को मिल जाता है दुबई के शेख अक्सर अपने जानवरों पशु पक्षियों के लिए सीट बुक करते हैं।

अपने पालतू जानवरों को फ्लाइट में अलग सीट देते हैं।
चीता पालते हैं।

अमीरों की कार पार्किंग की व्यवस्था भी प्लेन में की गई है

प्लेन में अपने कार को पार्किंग करते हैं।

इन पैसे वाले लोगों ने अपने कुत्तों को भी हीरे पट्टे पहना रखे हैं



अपने पालतू कुत्तों को पट्टा भी हीरे का पहनाते हैं।
अपनी व्हिस्की में बर्फ भी सोने का डालते हैं। यह बर्फ पिघलती नहीं है। इसे फ्रिज में रखकर ठंडा किया जाता है और फिर व्हिस्की में डाला जाता है। व्हिस्की ख़त्म होने के बाद वापिस इसे फ्रिज में डाल दिया जाता है।
वियतनाम का गोल्ड प्लेटेड होटल
Gold toilet seat

Back to top button