घरेलू उपाय

कॉकरोच भगाने के उपाय – यह घरेलू नुस्खा प्रयोग करेंगे सालों साल घर में कॉकरोच नहीं आएंगे रामबाण उपाय है हजारों लोगों के द्वारा प्रयोग किया हुआ

5/5 - (26 votes)

कॉकरोच भगाने के उपाय – आजकल घरों में कॉकरोच या तिलचट्टा आना एक आम बात सी हो गई है और कॉकरोच अक्सर किचन में ही अधिक पाए जाते हैं चाहे वह किचन का कोई कोना हो चाहे गैस चूल्हे के नीचे हो या सिंक के नीचे हो या किचन में बने प्लेटफार्म के नीचे किचन में रखे सिलेंडर के नीचे हो सकते हैं कॉकरोच आटे के डिब्बों के नीचे हो सकते हैं बिजली के बोर्ड के अंदर कॉकरोच अपना घर कर सकते हैं पानी आने जाने वाली जगह निकास द्वार मैं कॉकरोच अपना घर करते हैं सोफों के पीछे और भी कई सारी जगह है जहां अक्सर कॉकरोच आपको मिल जाएंगे और यह पूरे घर परिवार के लिए परेशानी का सबब बनते हैं कभी खाने में गिर जाते हैं कभी चाय में गिर जाते हैं और इस तरह पूरे घर को बीमार करते हैं आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कॉकरोच को घर से भगाने वाला एक ऐसा घरेलू नुस्खे के बारे में जोकि कॉकरोच को घर से बाहर निकालने के लिए एक रामबाण की तरह कार्य करेगा गारंटी है इस नुस्खे को हजारों लोगों के द्वारा उपयोग किया गया है नुस्खे को जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहें कॉकरोच भगाने के उपाय

आखिर बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती क्यों नहीं होती ? जबकि दुनिया के सभी मंदिरों में मंगला आरती की जाती है

आखिर घर में कॉकरोच क्यों होते हैं ? | why are there cockroaches in the house? ,

कॉकरोच या तिलचट्टा

यह सवाल बहुत से लोगों के मन में रहता है कि आखिर घर में कॉकरोच होते ही क्यों हैं तो अगर इसका सीधा-सीधा जवाब दिया जाए तो घर में सीलन की उपस्थिति से कॉकरोच घर में उत्पन्न होते हैं घर में आ जाते हैं लेकिन कुछ लोगों को कहना होता है की सारे घर में सीलन नहीं होती लेकिन घर के कई सारे हिस्सों में जैसे कि सोफे के अंदर या पलंग के नीचे वहां कैसे आ जाते हैं तो वही है कि अगर सीलन घर में रहेगी तो जो कॉकरोच आपके घर में आ जाएंगे वहीं कॉकरोच आपके सारे घर में फैल जाएंगे और भी सारे कई कॉकरोचों को फैला देंगे फिर वह अलग-अलग स्थान ढूंढ कर वहां अपना घर कर लेंगे इस तरह आपके पूरे घर में कॉकरोच हो जाएंगे कॉकरोच भगाने के उपाय बुंदेलखंड के झांसी में इस जगह पर है 500 साल से पुराना कुत्तिया महारानी का मंदिर

घर में रहने वाले कॉकरोच से होने वाली बीमारी कौन-कौन सी हैं | What are the diseases caused by cockroaches living in the house?

घर में रहने वाले कॉकरोच घर में इधर उधर घूमने वाले कॉकरोच हमारे घर परिवार में कई सारी गंभीर बीमारियां दे सकते हैं इसलिए इनसे सावधान रहना जरूरी है कॉकरोच निम्न तरह की बीमारियां उत्पन्न कर सकते हैं old 5rs coin-आखिर क्यों RBI ने ₹5 के पुराने सिक्के हटाकर बाजार में नए सिक्के ला दिए

कॉकरोच सभी जगह विचरण करते रहते हैं जैसे कि वही कॉकरोच आपके किचन में आएंगे वहीं कॉकरोच आपके डस्टबिन में जाएंगे वही कॉकरोच वॉशरूम में भी जाएंगे और वहीं कॉकरोच फिर खाने में भी अपने मुंह की लार गिरा देंगे जो कि मुख्य रूप से संक्रमण फैलाने का कार्य करते हैं और इस वजह से पेट से संबंधित बीमारियां यूरिन से संबंधित बीमारियां स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियां जैसे अस्थमा आखिर नदी में सिक्का क्यों फेंका जाता है जानिए इसके पीछे का विज्ञान

  • संक्रमण
  • हैजा
  • उल्टी
  • दस्त
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी
  • पेट से संबंधित बीमारियां
  • यूरिन से संबंधित बीमारियां
  • स्वांस से संबंधित बीमारियां जैसे अस्थमा

धर्म के अनुसार घर में कॉकरोच का होना शुभ या अशुभ | having cockroach in the house is auspicious or inauspicious

घर में कॉकरोच का होना शुभ या अशुभ

अगर वास्तु शास्त्र के हिसाब से बात की जाए तो घर में कॉकरोच का आना बहुत ही अशुभ माना गया है कॉकरोच घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं लेकिन समझने वाली बात यह है कि हमारे धर्म ग्रंथों में पहले ही उस चीज के लिए मनाही कर दी गई है जोकि इंसान की सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए धर्म शास्त्रों के अनुसार वास्तु शास्त्र के अनुसार कॉकरोच को नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने वाला माना गया है और घर में कॉकरोच का होना अशुभ बताया गया है।

बाजार में उपलब्ध कॉकरोच मारने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है क्या यह सुरक्षित है cockroach removal tips सखी के हनुमान मंदिर झांसी स्त्री के रूप में विराजित सखी के हनुमान मंदिर की कहानी

कॉकरोच भगाने के उपाय‌ में यह नुस्खा कॉकरोच को घर से बाहर भगाने के लिए रामबाण है जिस तरह तरीका दिया गया है उस तरह आप को यूज करना है बाजार में उपलब्ध कॉकरोच मारने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है क्या यह सुरक्षित है cockroach removal tips

आपको कॉकरोच भगाने का यह नुस्खा बनाने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें से 2 चीजें आपके किचन में मौजूद हैं और तीसरी चीज आपको किसी भी नजदीकी मेडिकल केमिस्ट शॉप पर आसानी से मिल जाएगी

  • आटा
  • चीनी
  • बोरिक एसिड

आपको इन तीनों चीजों आटा चीनी और बोरिक एसिड को बराबर मात्रा में लेना है आप 50-50 ग्राम तीनों ले सकते हैं और इन तीनों को लेकर मिक्स करना है फिर आटे की तरह गूंथ लेना है और उस आटे से छोटी-छोटी चने के बराबर गोलियां बना लेनी है बन गया आपके घर से कॉकरोच भगाने का रामबाण नुस्खा

अब आपको इन गोलियों को हर उस जगह रखना है या बेहतर रहेगा कि आप चिपका दें जहां कॉकरोच एकत्र होते हैं जहां से कॉकरोच आते हैं जैसे कि किचन में सिंक के नीचे वासवेशन के नीचे किचन के प्लेटफार्म के नीचे पानी निकासी वाले पॉइंट पर सोफों के नीचे पलंग के नीचे सिलेंडर के नीचे जहां भी आपके घर में कॉकरोच एकत्र होते हो आप वहां यह लगा दें आप देखेंगे एक हफ्ते में ही आपके घर से कॉकरोच भागने लगेंगे गायब हो जाएंगे इस नुस्खे की सबसे अच्छी बात यह है कि ईससे कॉकरोच मरते नहीं है लेकिन इन तीनों चीजों के कॉन्बिनेशन से मिश्रण से एक ऐसा फार्मूला तैयार होता है जिसकी स्मेल कॉकरोच को बिल्कुल पसंद नहीं होती और हां इस स्मेल का नाम सुनकर आप परेशान ना हो कि इसमें आपको आएगी नहीं आपको तो कुछ पता ही नहीं चलेगा यह केवल कॉकरोच पर ही कार्य करेगा इस तरह आपके घर के सारे कॉकरोच घर से बाहर हो जाएंगे और जब आप घर की पुताई करें और यह गोलियां छूट जाएं तो कोई बात नहीं दोबारा फिर से बनाकर फिर से लगा दें और कहे कॉकरोचों को अलविदा और एक स्वस्थ जीवन जिए और अपने परिवार को दें स्वस्थ जीवन

Back to top button