गरौठा NEWS – अब केवल सहारा के ही नहीं सभी चिटफंड कंपनियों के फॉर्म जमा होंगे

गरौठा विधानसभा की मोठ तहसील में अब सभी चिटफंड कंपनियों के फार्म जमा होंगे अभी तक कंफ्यूजन था कि केवल सहारा के ही जमा हो रहे हैं फार्म लेकिन एसडीएम के आदेश के बाद अब सभी चिटफंड कंपनियों के फॉर्म जमा होंगे एसडीएम ने आदेश दिया कि कुछ कन्फ्यूजन लोगों में फैल गया था कि केवल सहारा के ही फार्म जमा हो रहे हैं जबकि ऐसा नहीं है सभी कंपनियों के फॉर्म जमा हो रहे हैं किसी को भी निराश नहीं लौटना पड़ेगा फिलहाल मंगलवार से ही यह फॉर्म जमा होना शुरू हुए हैं जिनके लिए कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है लेकिन जिसको भी यह फॉर्म जमा करना है तो तुरंत कार्यालय पहुंचकर क्षमा करें अब आप सोच रहे हैं चिटफंड कंपनी कौन सी तो आपको बता दें चिटफंड कंपनी जैसे कि सहारा और पल्स और भी कई सारी हैं तो जो कंपनियों में लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई जमा की थी और वह कंपनियां भी भाग गई हैं या पैसा पे नहीं कर रही हैं तो ऐसे लोगों के फॉर्म जमा किए जा रहे हैं ताकि उस कार्रवाई की जा सके और लोगों को उनका पैसा वापस किया जा सके गरौठा विधानसभा के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट