BK NEWSbundeli mediaगरौठा न्यूज़
गुरसराय गरौठा न्यूज़ – गुरसराय में मधुमक्खियों ने किया हमला आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल

Playback speed:
यह मामला गुरसराय के भासने मंदिर क्षेत्र का है जहां एक परिवार के लोग पूजा अर्चना करने गए हुए थे तभी वहां धुआं उठा और मधुमक्खियों ने परिवार के लोगों पर हमला कर दिया जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग मधुमक्खियों के हमलों के शिकार हो गए उन्हें तत्काल गुरसराय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भेजा गया वही 2 लोगों की हालत गंभीर बताई गई तो उन्हें झांसी रिफर कर दिया गया गुरसराय न्यूज़ गरौठा न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट