छतरपुर समाचारबुंदेलखंड न्यूज

छतरपुर न्यूज़- थाना ओरछा रोड पुलिस ने पकड़ा गांजा
अवैध मादक पदार्थ जप्त आरोपी गिरफतार

5/5 - (1 vote)

छतरपुर. जिले के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशन में थाना ओरछा रोड पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। ashwagandha powder benefits in hindi – आयुर्वेद की बेहतरीन जड़ी बूटी अश्वगंधा के फायदे और नुकसान

थाना ओरछा रोड पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए हुए आरोपी को देरी गांव से गिरफ्तार किया है। दिनांक 25 फरवरी 2023 को थाना ओरछा रोड पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम देरी में एक व्यक्ति के कब्जे में गांजा है मुखबिर के बताए अनुसार कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस द्वारा आरोपी स्वामी यादव पिता स्वर्गीय श्री चिरौंजी लाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देरी थाना ओरछा रोड को ग्राम बाजना कच्चा मार्ग देरी के पास से पकड़ा और उसके कब्जे से 6 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती करीबन ₹70000 बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है प्रकरण में आरोपी छोटू यादव उर्फ मुलायम यादव पिता प्रभु दयाल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम लखरावण थाना सिटी कोतवाली छतरपुर की गिरफ्तारी होना शेष है। इस उल्लेखनीय कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों के नाम इस प्रकार हैं – थाना प्रभारी ओरछा रोड निरी0अभिषेक चौबे उपनिरी0 एचके दुबेदी सउनि गोकुल सिंह मरावी प्र0 आर0 हितेंद्र दुबे प्र0आर0 राजेश बागरी आर0 संजय सिंह परिहार आर0 गुलाब खान आर0 राजेश यादव महिला आर0 स्वीटी रिछारिया की रही है

Related Articles

Back to top button