छतरपुर समाचारबुंदेलखंड न्यूजमध्य प्रदेश समाचार

छतरपुर समाचार – मेला देखने गई युवती के साथ मंचले युबक ने किया दुष्कर्म पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार मामला मामला छतरपुर मध्यप्रदेश का है

Rate this post

मध्य प्रदेश के जिले छतरपुर में मेला देखने आई एक किशोरी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. पीड़ित परिवार घटना की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा। आदमी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपट गांव में में मेले में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया. दुष्कर्म के बाद किशोरी ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया और रिपोर्ट दर्ज कराने थाने चली गई।

मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई की। उन्होंने टीमों का गठन कर उन्हें घटनास्थल पर भेजा। ऐसा करने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button