जानिए सबकुछ Apple authorised sales store in Jhansi | Imagine store jhansi| apple iPhone store in jhansi|apple store jhansi

बहुत सालों के इंतजार के बाद आखिरकार झांसी में भी एप्पल का ऑथराइज सेल्स स्टोर इमेजिन स्टोर खुल ही गया अब झांसी वालों को लोकल मार्केट से मजबूरी में डुप्लीकेट प्रोडक्ट परचेज नहीं करना पड़ेगा और ऑनलाइन शॉपिंग करके प्रोडक्ट के आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि जब आपको चाहिए तो इमेजिन स्टोर झांसी पहुंचकर तुरंत शॉपिंग कर सकते हैं हमने बात की एप्पल स्टोर झांसी के स्टोर मैनेजर आर्को चटर्जी से आपको बताएंगे सब कुछ इमेजिन स्टोर झांसी के बारे में अब झांसी में भी है एप्पल सर्विस सेंटर जानिए सबकुछ Apple service centre jhansi | tresor systems pvt ltd jhansi|Apple care jhansi

Apple Authorised Reseller | Imagine | Jhansi रीसेलर का मतलब क्या होता है
अब आपके मन में ख्याल आ रहा होगा की रीसेलर का मतलब क्या होता है क्या यह पुराना मोबाइल खरीद कर सेल करते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है रीसेलर इसलिए नाम दीया गया है क्योंकि एप्पल का स्टोर कोई भी इंडिया में नहीं है एप्पल कुछ कंपनियों को अपनी मास्टर फ्रेंचाइजी देता है और उनको ऑथराइज करता है कि वह भारत के अलग-अलग शहरों में अपने स्टोर खुल सकें तथा एप्पल के प्रोडक्ट सेल कर सकें जिन भी ब्रांड को एप्पल के द्वारा ऑथराइज किया जाता है वह Apple Authorised Reseller कहलाते हैं इन सभी स्टोन स्टोरों का संचालन एप्पल की नजर में होता है और एप्पल समय-समय पर इनमें मिस्ट्री ऑडिट भी करता है

जिससे कि यहां मिलने वाले कस्टमर सर्विस एक्सपीरियंस के बारे में जान सके उसे और बेहतर बना सके ट्रेजर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड भी एप्पल के द्वारा Apple Authorised Reseller & Apple Service provider है जोकि इमेजिन के नाम से एप्पल का sales स्टोर चलाते हैं आपको लोकल मार्केट में भी कई सारे दुकानों पर Apple Authorised Reseller ka बोर्ड लगा मिलेगा लेकिन यह सब लोगों को गुमराह करने वाली बात है लोगों के साथ एक छलावा है अगर आप भी एप्पल के ऑथराइज्ड रीसेलर के बारे में जानना चाहते हैं तो आप एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी सिटी का नाम या पिन कोड डालकर चेक कर सकते हैं नीचे लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करके आप अपने शहर में ऑथराइज स्टोर और ऑथराइज सर्विस प्रोवाइडर के बारे में जानकारी ले सकते हैं
झांसी के प्रसिद्ध पार्क | famous park of jhansi |atal ekta park jhansi

Apple store jhansi| Imagine Store Jhansi कब ओपन हुआ
एप्पल स्टोर के मैनेजर आर्को चटर्जी ने हमें बताया की इमेजिन स्टोर झांसी को ओपन हुए 3 महीने पूरे हो गए हैं और झांसी के लोगों का बहुत सपोर्ट हमें मिल रहा है एप्पल स्टोर झांसी में केवल झांसी का कस्टमर ही नहीं बल्कि झांसी के आसपास क्षेत्र के भी बहुत से कस्टमर एप्पल मोबाइल एप्पल लैपटॉप और भी एप्पल के अन्य प्रोडक्ट की खरीदारी करने आ रहे हैं आसपास के क्षेत्रों की अगर बात की जाए तो करैरा शिवपुरी दतिया टीकमगढ़ छतरपुर बांदा महोबा तालबेहट ललितपुर सहित बहुत सारी अन्य जगहों से भी लोग झांसी के इमेजिन स्टोर में खरीदारी करने आ रहे हैं जब हमने स्टोर में आ रहे कस्टमर से बात की और इस स्टोर के बारे में राय जानी तो कस्टमर ने हमें बताया की स्टोर के आने से उन्हें बहुत सुविधा हुई है पहले उन्हें शॉपिंग करने के लिए केवल ऑनलाइन का ही ऑप्शन था और लोकल मार्केट जैसे कि सदर बाजार और सिपरी बाजार लेकिन वहां उन्हें कई बार नकली प्रोडक्ट पकड़ा दिए गए असली के प्राइस में नकली प्रोडक्ट भी इस तरह से दिए जाते हैं की कोई पहचान ना कर पाए आम आदमी तो बिल्कुल ही पहचान नहीं कर सकता जिसका फायदा लोकल दुकानदार अभी तक उठाते आए थे लेकिन अब एप्पल द्वारा ऑथराइज रीसेलर इमेजिन स्टोर के झांसी में आने से कस्टमर को असली प्रोडक्ट खरीदने का विकल्प मिल गया है एप्पल के ऑथराइज रीसेलर स्टोर इमेजिन स्टोर की ओपनिंग झांसी के सांसद माननीय अनुराग शर्मा और झांसी के माननीय मेयर सिंघल जी के द्वारा की गई थी।

available product in apple store jhansi मैं आप एप्पल के सारे प्रोडक्ट खरीद सकते हैं जैसे
इमेजिन स्टोर झांसी के सेल्स मैनेजर मिस्टर शादाब खान ने हमें बताया की यह एप्पल के द्वारा ऑथराइज सर्विस सेल्स स्टोर है और यहां एप्पल के द्वारा लांच किए गए सारे प्रोडक्ट आपको मिल जाएंगे और सौ परसेंट गारंटी है कि ओरिजिनल प्रोडक्ट मिलने की यहां आप नीचे दिए गए प्रोडक्ट आसानी से परचेस कर सकते हैं
- Apple iphone
- Apple macbook
- Apple iPad
- Apple watch
- Apple TV
- Apple hompod
झांसी के एप्पल स्टोर में खरीदारी करने के लिए पेमेंट ऑप्शन क्या-क्या है?
झांसी के एप्पल ऑथराइज्ड रीसेलर इमेजिन स्टोर में आप को खरीदारी करने के लिए पेमेंट के कई सारे विकल्प दिए गए हैं जिससे कि आप बहुत आसानी से खरीदारी कर सकें आप यहां केस में खरीदारी कर सकते हैं आप कार्ड पेमेंट के द्वारा भी एप्पल स्टोर झांसी में खरीदारी कर सकते हैं बिना किसी एक्स्ट्रा चार्जेस के जैसा कि अन्य जगह एक परसेंट से 4 परसेंट तक कार्ड पेमेंट पर चार्ज किया जाता है लेकिन यहां आपको कार्ड पेमेंट पर कोई भी चार्ज नहीं देना है आप यहां फाइनेंस की भी सुविधा ले सकते हैं एचडीएफसी फाइनेंस के द्वारा भी आप प्रोडक्ट को फाइनेंस करवा सकते हैं बजाज फाइनेंस के द्वारा भी आप अपने मोबाइल या लैपटॉप को फाइनेंस करवा सकते हैं जस्ट मनी के द्वारा भी आप मोबाइल या लैपटॉप खरीद सकते हैं

Apple store Jhansi में आप अपना पुराना मोबाइल या लैपटॉप भी बेच सकते हैं
एप्पल के ऑथराइज रीसेलर इमेजिन स्टोर झांसी में आपको एक खास सुविधा मिलती है यहां आप अपने पुराने डिवाइस जैसे कि आईफोन या किसी दूसरे ब्रांड का फोन एप्पल का लैपटॉप या किसी अदर ब्रांड का लैपटॉप या अदर प्रोडक्ट भी सेल कर सकते हैं जिसे इनके द्वारा buy back स्कीम का नाम दिया गया है imagine store Jhansi मैं यह सब के लिए कैशिफाई कंपनी से टाईअप किया गया है कैशिफाई बहुत ही पॉपुलर कंपनी है जो कि आपके पुराने मोबाइल या पुराने डिवाइसेज को खरीदती है और भेजती है जिसके साथ एप्पल का सीधा टाइप है अगर आपको अपना पुराना मोबाइल सेल करना है तो आपको एप्पल स्टोर झांसी जाना होगा और वहां सेल्स पर्सन से मिलना होगा वह आपके मोबाइल या लैपटॉप या किसी भी प्रोडक्ट को सॉफ्टवेयर के द्वारा प्रॉपर डायग्नोज करेंगे और उसकी जो वैल्यू निकलकर आएगी वह आपको बता देंगे अगर आप उस प्राइस पर कंफर्टेबल हैं तो आप अपना मोबाइल उनको सेल कर सकते हैं अगर आपको वैल्यू कम लगती है तो आप तो आप नहीं भी कर सकते हैं किसी भी मोबाइल या प्रोडक्ट की वेल्डिंग उस प्रोडक्ट की कंडीशन और उस प्रोडक्ट की एज पर डिपेंड करती है उसी के अकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर आपको डायग्नोज करके उस प्रोडक्ट का प्राइस सजेस्ट करता है। तथा समय-समय पर इमेजिन के द्वारा आपके ओल्ड डिवाइस इसके लिए कुछ खास ऑफर भी दिए जाते हैं उस पर एक्स्ट्रा बोनस भी आपको प्रदान किया जाता है जोकि समय-समय पर चेंज होता रहता है इसके लिए आपको स्टोर में कांटेक्ट करना होगा अंतरराष्ट्रीय ब्रांड KFC ने की झांसी में एंट्री KFC in Jhansi | What is KFC| KFC Menu
एप्पल स्टोर झांसी में कौन कौन से प्रोडक्ट उपलब्ध हैं
एप्पल के द्वारा लांच किए गए सारे प्रोडक्ट आपको एप्पल ऑथराइज्ड रीसेलर इमेजिन स्टोर में मिल जाएंगे आप चाहे आईफोन लेना चाहे आप चाहे मैकबुक लेना चाहे आप कोई apple iPad लेना चाहते हो आप एप्पल की घड़ियां लेना चाहते हो एप्पल का चार्जर एप्पल की एसएस सीरीज कोई भी लेना चाहते हो आपको सारे प्रोडक्ट एकदम ओरिजिनल और अच्छे डिस्काउंट पर मिल जाएंगे प्रोडक्ट की लिस्ट नीचे दी गई है वह सारे प्रोडक्ट आपको एप्पल स्टोर झांसी में मिल जाएंगे

Apple iPhone
iPhone 14 Pro Max. Year introduced: 2022. …
- Apple iPhone 12
- Apple iPhone 13.
- Apple iPhone 13 Pro.
- Apple Iphone 13 pro max
- Apple iPhone 14. Year introduced 2022
- iPhone 14 Pro. Year introduced: 2022

Apple MacBook
- MacBook Air (M2)
- MacBook Pro 13-in.
- MacBook Pro 14-in. ( M2 Pro or M2 Max)
- MacBook Pro 16-in. ( M2 Pro or M2 Max)
- MacBook Air (Intel, 2020)
Apple Watches
- Apple Watch Ultra
- Apple Watch Series 8
- Apple Watch SE (2nd generation)
- Apple Watch Series 7
- Apple Watch Series 6
- Apple Watch SE.
- Apple Watch Series 5
- Apple Watch Series 4
Apple AirPods
- AirPods. 2nd Generation
- AirPods. 3rd Generation
- AirPods Pro. 2nd Generation
- AirPods Max.
Marshall ब्रांड के म्यूजिक डिवाइस भी आपको यहां मिलेंगे
इमेजिन स्टोर झांसी में आपको ब्रिटिश की पॉपुलर कंपनी मार्शल ब्रांड के स्पीकर तथा म्यूजिक डिवाइस भी मिल जाएंगे वह भी शानदार ऑफर के साथ मार्शल ब्रांड किसी परिचय का मोहताज नहीं है जिस तरह एप्पल phone में बहुत बड़ा ब्रांड है उसी तरह म्यूजिक डिवाइस में मार्शल ब्रांड खासी अहमियत रखता है मार्शल अपने सभी प्रोडक्ट में एक प्रीमियम रेंज प्रदान करता है और क्वालिटी मेंटेन करता है 1962 मैं स्थापित ब्रिटिश का मार्शल ब्रांड अपने म्यूजिक डिवाइस के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और क्वालिटी प्रोडक्ट के लिए पूरी दुनिया में मार्शल ब्रांड जाना जाता है जो कि झांसी में एप्पल स्टोर इमेजिन स्टोर झांसी में आपको आसानी से मिल जाएगा यहां आप इसका म्यूजिक सुन सकते हैं और परचेस कर सकते हैं। Apple store online
Imagine store loyalty points
इमेजिन स्टोर में आपको शॉपिंग करने पर लॉयल्टी प्वाइंट्स भी दिए जाते हैं जिन्हें आप आपकी अगली शॉपिंग मैं Cash की तरह उपयोग कर सकते हैं जो कि आपके लिए बहुत ही बेनिफिशियल हैं
Students discount for apple product | Student card discount apple store
Apple के स्टोरों में विद्यार्थियों के लिए विशेष छूट दी जाती है एप्पल के कुछ प्रोडक्ट जोकि एप्पल स्टूडेंट डिस्काउंट के लिए एलिजिबल होते हैं उन प्रोडक्ट पर स्टूडेंट डिस्काउंट प्रोवाइड किया जाता है यह स्टूडेंट डिस्काउंट 6 परसेंट से 15% तक हो सकता है डिपेंड करता है उस समय कौन सी स्कीम चल रही है आपको एप्पल स्टूडेंट डिस्काउंट के लिए अपने कॉलेज के डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और आप पा सकते हैं एक्स्ट्रा डिस्काउंट Student card discount apple store
Apple store Jhansi Timing | Imagine store Jhansi Timing खुलने बंद होने का समय
इमेजिन स्टोर झांसी के खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक है जो कि हफ्ते के सातों दिन खुलता है और यहां का स्टॉप आपकी पूरी तरह से मदद करता है यहां का हेल्पिंग स्टॉप आपको इतनी अच्छी सर्विस देगा कि आप दोबारा परचेज यहीं से करेंगे कहीं और जाएंगे कि नहीं क्योंकि यहां के कस्टमर का मैंने जब फीडबैक लिया तो उन्होंने मुझे यहां के स्टाफ का बहुत अच्छा फीडबैक दिया और गूगल रेटिंग भी इनकी काफी अच्छी है 4.9 के आसपास जोकि किसी भी सर्विस की गुणवत्ता को दर्शाता है Apple store hours
Saturday | 10 am–9 pm |
Sunday | 10 am–9 pm |
Monday | 10 am–9 pm |
Tuesday | 10 am–9 pm |
Wednesday | 10 am–9 pm |
Thursday | 10 am–9 pm |
Friday | 10 am–9 pm |
Apple authorised reseller imagine store jhansi address क्या है? | apple store jhansi address | imagine store jhansi address
एप्पल द्वारा ऑथराइज रीसेलर इमेजिन स्टोर्स झांसी के हृदय स्थली कहे जाने वाले इलाइट चौराहे के नजदीक इलाइट शिवपुरी रोड पर प्रमोद पेट्रोल पंप के पास पिज्जा हट के बिल्कुल नस बगल में है जहां आप बड़ी ही आसानी के साथ पहुंच सकते हैं नीचे भी आपको गूगल मैप का लिंक दे दिया जाएगा जिससे कि आप आसानी से पहुंच सकें अब आपको गूगल में एप्पल स्टोर नियर मी या इमेजिन स्टोर नियर मी सर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सारा एड्रेस आपको दे दिया है apple store locations | apple store near me | Imagine store near me |imagine store jhansi address
Address: Aside Pizza Hut, 136/1, Shivpuri – Jhansi Rd, near Elite Circle, Civil Lines, Jhansi, Uttar Pradesh 284001
Imagine store jhansi contact number
- 10 Creative Ideas for a 10-Year-Old’s Birthday Party
- Understanding the Variances in Fat-Losing Methods: Unraveling the Factors Behind Differences
- क्या मार्ट्स ,माल या स्टोरों के कर्मचारियों के साथ कंपनियों को दयालु भावना नहीं रखनी चाहिए?
- What is a Current Account?
- What is Demat Account? A Beginner’s Guide
2 Comments