झांसी के प्रसिद्ध पार्क | famous park of jhansi |atal ekta park jhansi

दोस्तों नमस्कार आज हम जानेंगे झांसी के प्रसिद्ध पार्कों के बारे में जो कि अपनी स्वच्छता तथा सुंदरता से लोगों का मन मोह लेते हैं झांसी में भी ऐसे कई पार्क हैं जहां आपको शांति की अनुभूति होगी और यहां की स्वच्छता भरा वातावरण आपका मन मोह लेगा आज हम आपको जिन पार्को के बारे में बताने जा रहे हैं वह सारे झांसी में ही हैं तो इनके बारे में पढ़ें और एक बार जरूर पधारें इन पार्कों में अपने परिवार सहित झांसी के प्रसिद्ध रिटेल स्टोर और मॉल | top retail stores in jhansi |apparel…
अटल एकता पार्क झांसी atal ekta park jhansi

जी हां दोस्तों झांसी का सबसे खूबसूरत और सबसे आधुनिक पार्क अटल एकता पार्क जिसको झांसी विकास प्राधिकरण के द्वारा विकसित किया गया है और 19 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस पार्क का उद्घाटन किया गया था इस पार्क की सुंदरता के बारे में क्या ही कहा जाए आप इस पार्क में एक बार पहुंचेंगे तो आप भी कहेंगे वहां क्या बात है यह पार्क सुंदर होने के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है पार्क में बच्चों के लिए झूले अटल एकता पार्क झांसी में ओपन जिम योगा सेंटर और पुस्तकालय तथा एक मंच भी बना हुआ है जहां लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति आपके सामने पेश करते हैं इतना ही नहीं atal Ekta park Jhansi अटल एकता पार्क झांसी के अंदर जो पुस्तकालय है उसके अंदर 25000 से ज्यादा किताबें मौजूद हैं जो कि झांसी के लोगों के लिए बहुत ही अच्छी चीज है पार्क के अंदर आपको दुकाने और कैफेटेरिया भी मिलता है जहां आप घूमने फिरने मस्ती करने के बाद थकान होने पर भूख लगने पर आप अपने मन की चीजे खा सकते हैं और अपना पेट भर सकते हैं
अटल एकता पार्क झांसी में मिलने वाली सुविधाएं Facilities available in Atal Ekta Park Jhansi
- झूले
- ट्रेन
- गेम सेंटर
- ओपन जिम
- योगा सेंटर
- जोगिंग ट्रैक
- ओपन थिएटर
- पुस्तकालय
- अटल कला मंच
- दुकाने
- कैफेटेरिया Atal cafe jhansi menu
Atal Ekta Park library

अटल एकता पार्क झांसी अटल एकता लाइब्रेरी की बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है अटल एकता लाइब्रेरी में 25000 से भी ज्यादा किताबों का कलेक्शन है जो कि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है और पुस्तक प्रेमी लोगों के लिए एक वरदान है
अटल एकता पार्क झांसी में एंट्री फीस कितनी है ? atal ekta park entry fee
वैसे आपके मन में है विचार आ रहा होगा कि जब सरकारी पार्क है तो उसमें एंट्री फीस क्यों है एंट्री फीस नहीं होनी चाहिए थी तो आपको बता दें इस पार्क में सुबह 8:00 बजे तक एंट्री फ्री है सुबह 8:00 बजे तक मतलब जो लोग योगा करने वाले हैं जो लोग जोगिंग करने वाले हैं वह फ्री आ सकते हैं कोई दिक्कत नहीं है और 5 साल तक के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा जबकि अन्य के लिए ₹10 प्रवेश शुल्क रखा गया है इतनी सारी सुविधाओं से सुसज्जित इस पार्क में ₹10 कोई बहुत बड़ी रकम नहीं है यह एक सुविधा शुल्क मात्र है एक बार जरूर जाएं और अनुभव करें इस पार्क का
अटल एकता पार्क झांसी का खुलने और बंद होने का समय क्या है? atal ekta park timing
अटल एकता पार्क झांसी हफ्ते के सातों दिन सुबह 5:00 से रात 11:00 बजे तक खुला रहता है
अटल एकता पार्क झांसी का पता क्या है ? atal ekta park jhansi address
अटल एकता पार्क झांसी उत्तर प्रदेश के इलाइट शिवपुरी रोड पर स्थित है।
FH26+H3Q, Gwal Toli, Jhansi, Uttar Pradesh 284002
वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई पार्क झांसी Veerangna Maharani Laxmi Bai Park
दोस्तों अब हम आपको बताते हैं वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई पार्क के बारे में दोस्तों वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई पार्क झांसी के हृदय स्थल कहे जाने वाले इलाइट चौराहे से थोड़ी सी दूरी पर ही है यह पार्क झांसी का काफी पुराना और काफी बेहतरीन पाक है जो की पूरी तरह निशुल्क है किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं है वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई पार्क झांसी में भी आपको साफ सफाई के साथ बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी यहां आप अपनी फैमिली के साथ आ सकते हैं काफी बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ यह पार्क आप का मन मोह लेगा यहां झूले हरा भरा वातावरण और पानी के फव्वारे आपको यहां रुकने पर मजबूर कर देंगे

वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई पार्क झांसी में एंट्री फीस कितनी है ? What is the entry fee for Veerangana Maharani Laxmi Bai Park Jhansi?
दोस्तों जैसे कि ऊपर बताया आपको वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई पार्क झांसी में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क है यहां किसी भी तरह की कोई फीस नहीं है केवल बाहर पार्किंग चार्ज आपको पे करना पड़ेगा अगर आप अपना वाहन लेकर जाते हैं तो बाकी एंट्री फीस कुछ भी नहीं है
Tourist places in bundelkhand
Datiya News- दतिया से निकलकर देश के कई राज्यों में पहुंच रही गोरा गुड़ की मिठास…
झांसी के प्रसिद्ध रिटेल स्टोर और मॉल | top retail stores in jhansi |apparel…
अंतरराष्ट्रीय ब्रांड KFC ने की झांसी में एंट्री KFC in Jhansi | What is KFC| KFC Menu
बुंदेलखंड के झांसी में इस जगह पर है 500 साल से पुराना कुत्तिया महारानी का मंदिर
- 10 Creative Ideas for a 10-Year-Old’s Birthday Party
- Understanding the Variances in Fat-Losing Methods: Unraveling the Factors Behind Differences
- क्या मार्ट्स ,माल या स्टोरों के कर्मचारियों के साथ कंपनियों को दयालु भावना नहीं रखनी चाहिए?
- What is a Current Account?
- What is Demat Account? A Beginner’s Guide
-
10 Creative Ideas for a 10-Year-Old’s Birthday Party
Introduction: Planning a memorable birthday party for your 10-year-old can be an exciting and rewarding experience. To make the celebration truly special, it’s important to come up with creative ideas that will engage the young guests and create lasting memories. In this article, we will share ten unique and imaginative ideas for a 10-year-old’s birthday …
-
क्या मार्ट्स ,माल या स्टोरों के कर्मचारियों के साथ कंपनियों को दयालु भावना नहीं रखनी चाहिए?
जब भी इस तरीके के मार्ट्स ,माल या स्टोरों में जाता हूँ तो सदैव मन मे एक भारीपन लेकर लौटता हूँ ! ऐसे स्टोरों ने युवाओं को रोजगार दिया है,वही उन्ही युवाओं, अक्सर उम्रदराज,अधेड़ सेल्समैनों और युवतियों के शारीरिक कष्ट को देख द्रवित हो जाता हूँ !दस से लेकर बारह घण्टे तक इन सेल्समैनों से …