poochh newsझांसी न्यूज
झांसी न्यूज / गरौठा न्यूज – तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर खाई में जा गिरा ट्रक में सरकारी राशन था

Jhansi news – गरौठा विधानसभा के पूंछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रक बारिश के कारण असंतुलित होकर खाई में पलट गया आपको बता दें यह घटना पूंछ थाना क्षेत्र के हाइवे की है जहां ट्रक ने बारिश के कारण आपा खोया और खाई में जा पलटा जिसमें लदा सारा खदान खाई में गिर गया चालक व परिचालक बाल-बाल बच गए आपको बता दें गश्त कर रही पुलिस ने चालक व परिचालक को ट्रक से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया इस घटना के दौरान किसी को भी जान का नुकसान नहीं हुआ बताया गया है कि ट्रक सरकारी राशन लेकर जा रहा था बारिश के कारण संतुलन खो बैठा