झांसी न्यूजbundeli mediaGursarai NEWSKatera newsuldan newsउत्तर प्रदेश समाचारबुंदेलखंड न्यूज
झांसी न्यूज – चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक ने थाने के बाहर काटी अपनी गर्दन हालत गंभीर…

झांसी के उल्दन थाना अंतर्गत बिजना गांव के निवासी पुष्पेंद्र अहिरवार को 2 दिन पहले चोरी के आरोप में हिरासत में लिया गया था आज यानी रविवार के दिन पेशाब के बहाने पुष्पेंद्र थाने के बाहर गया और हंसीया से अपनी गर्दन पर वार कर दिया झांसी न्यूज जिससे गर्दन की नस कट गई पुष्पेंद्र मौके पर गंभीर रूप से घायल लहूलुहान होकर गिर पड़ा घायल हालत में पुलिस कर्मियों ने पुष्पेंद्र को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया घटना की सूचना पाकर एसपी आरए नेपाल सिंह, सीओ मऊरानीपुर राजेश राय समेत अन्य पुलिस अफसर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए पुष्पेंद्र इमरजेंसी में है डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताई है बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट झांसी न्यूज