झांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूज
झांसी न्यूज – झांसी के करारी में आयोजित हुई बैलगाड़ी की दौड़…

कल झांसी के करारी में आयोजित हुई बैलगाड़ी की दौड़ बैलगाड़ी की दौड़ में बहुत दूर दूर से लोगों ने हिस्सा लिया बैलगाड़ी की दौड़ में बहुत दूर दूर से लोग आए जो कि अपने अपने बैल लेकर और अपनी गाड़ियां लेकर आए आयोजन में कुछ अलग तरह के भी बैल देखने को मिली जो कि दिखने में एकदम अलग थे जिनके बारे में बैल के मालिकों ने बताया कि यह बहुत टाइम से तैयारी कर रहे और यह खुराक में मेवा जैसे काजू बादाम और भी अन्य कई पौष्टिक चीजें खाते हैं जिस वजह से यह बहुत बलवान है