jhansi ki news
झॉंसी न्यूजः भव्य होलिका दहन की तैयारियां हुयीं पूर्ण….

गुरसरांय न्यूज़ः- नगर में होलिका दहन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं नगर में विभिन्न चौराहों पर बीते कई वर्षों से होलिका दहन का कार्यक्रम किया जाता रहा है वहीं पुराने बस स्टैंड पर इस वर्ष युवाओं में होलिका दहन को लेकर एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है प्रत्येक वर्ष पुराने बस स्टैंड पर रमेश मोर्या के निर्देशन में भव्य होलिका दहन का कार्यक्रम होता है जहाँ पर पूरे बस स्टैंड को भव्यता से सजाया जाता है इस बार की तैयारियों को लेकर पूर्व सभासद अजय मोर्या, बॉबी पान बाले, पंकज मोर्या, देवेंद्र घोष, यशवर्धन मोर्या, मनीष मोर्या,जयवर्धन मोर्या, संजीव सोनी बड़े बाबू, सत्ते अग्रवाल, राजा बाबु मोर्या, आकाश मोर्या, रहमान ख़ान, सलमान ख़ान उत्साहित दिखे।