jhansi ki news

तंगहाल जीवन जी रहे पूर्व हॉकी खिलाड़ी टेकचंद को आर्थिक मदद प्रदान की

5/5 - (1 vote)

झांसी ! छः सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सागर में तंग हाल में जीवन यापन कर रहे 82 वर्षीय पूर्व हॉकी खिलाड़ी टेकचंद यादव के आर्थिक व शारीरिक सहयोग को लेकर उनसे व स्थानीय लोगों से मिला और टेकचंद जी के बारे में संपूर्ण जानकारी एकत्रित करने के बाद उनके सहयोग के लिए दैनिक उपभोग की वस्तु और नगद राशि उन्हें भेंट की ,और उन्हें यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी हम सब मिलकर उनकी मदद समय-समय पर करते रहेंगे। ज्ञात रहे कि हॉलैंड जैसी मजबूत हॉकी टीम के खिलाफ अपनी टीम को शानदार गोल कर जीत दिलाने वाले हंसारी ग्वाल टोली निवासी पूर्व हॉकी खिलाड़ी टेकचंद की सोशल मीडिया पर वायरल हुए खबर “पूर्व हॉकी खिलाड़ी टेकचंद की दुर्दशा से आहत हुए इस प्रतिनिधि मंडल के मुखिया प्रभात सक्सैना ने झांसी के वरिष्ठ खिलाड़ियों,खेल संगठनों, समाज सेवी संस्थाओं से अपील की थी कि वह भी टेकचंद की मदद को आगे आए। इस 6 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खंडकर,झांसी ओलंपिक संघ के मंडलीय संयोजक संजीव सरावगी, उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ की एडहॉक कमेटी के सदस्य एवं माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक डॉ रोहित पाण्डेय, महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद ओझा और वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेंद्र यादव आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button