दुकान का किराया मांगने पर दुकान मालिक का सिर फोड़ा मामला पहुंचा एसएसपी ऑफिस…

मामला झांसी के प्रेमनगर थाना अंतर्गत गरिया फाटक क्षेत्र का है जहां कस्तूरबा इंटर कॉलेज के सामने एक व्यक्ति जिसने अपना नाम सूरज तिवारी बताया 5 साल से अपनी दुकान छोटे राजा कमरुद्दीन को किराए पर दिए हुए हैं लेकिन सूरज तिवारी के मुताबिक उसे 5 सालों से किराया नहीं दिया जा रहा है 5 सालों से तो उसे हर बार कहा जाता है कि कल दे देंगे आगे दे देंगे उसने इस मामले को थाना प्रेम नगर में भी रखा लेकिन प्रेम नगर से हर बार मामला रफा-दफा कर दिया जाता आज जब सूरज तिवारी अपना किराया मांगने पहुंचे तो दबंगों ने बल्ले से सूरज तिवारी के सर पर बार कर दिया जिससे सूरज तिवारी के सिर में गंभीर चोटें आई और उसके बाद वह वहां से चले गए अब सूरज तिवारी अपनी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे हैं और एसएसपी कार्यालय से गुहार लगाई कि उन्हें न्याय मिले 5 साल का उनका किराया मिले और उनकी दुकान खाली करवाई जाए झांसी की न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट bk news jhansi bundelkhand news bundelimedia.com