bundeli medianagra newsझांसी न्यूज
नगरा कोच फैक्ट्री के सामने हुआ एक्सीडेंट अज्ञात कार ने युवक को मारी टक्कर..

नगरा कोच फैक्ट्री के सामने शाम को 8 बजे के करीब 1 अज्ञात कार चालक ने एक युवक को पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया युवक की पहचान शिवम के रूप में की गई है युवक सिपरी बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है

चश्मदीदों के मुताबिक कार का नंबर एमपी से स्टार्ट था और ठीक तरह से दिखाई भी नहीं दे रहा था चश्मदीदों के मुताबिक कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी फिलहाल युवक को उपचार के लिए उसके परिजन ले गए नगरा संवाददाता से बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट