नगर का सर्वांगीण विकास होगा प्रथम प्राथमिकता: नितुल व्यास

गुरसरांय: नगर पालिका परिषद गुरसरांय से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी नितुल व्यास का जनसंपर्क अभियान ज़ोर पकड़ता जा रहा है जनसंपर्क के दौरान नगरवासियों ने जगह जगह उनका फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया वही नितुल व्यास का कहना है कि नगरवासियों के सहयोग से नगरवासियों को शुद्ध पेयजल नगर में बस स्टैंड एवं लाइब्रेरी का निर्माण उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी ब्यास ने कहा कि उनका पूरा जीवन जन कल्याण एवं समाज कल्याण के लिए समर्पित है।
उनका कहना है कि नगर के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाएगा जनसंपर्क अभियान पुराने बस स्टैंड से लेकर थाने की पुलिया मोदी चौराहा कटरा बाज़ार एवं मेन मार्केट तक चलाया गया इस दौरान पंडित बृजकिशोर ब्यास उर्फ़ भुल्लन महाराज, विनोद व्यास, सुरेंद्र ब्यास, दिनेश त्रिपाठी, नरेश तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी, अनिल तिवारी, देवेंद्र घोष, सार्थक नायक, सानू महाराज, उज्जवल अरजरिया, आशुतोष गोस्वामी, नीसू कोठारी, रजनीश त्रिपाठी, अशोक मिश्रा, नितिन ब्यास, अनूप पटेल, दीपेंद्र त्रिपाठी, रिसी मिश्रा, अब्बू सेठ, रघ्घु त्रिपाठी, सोहन चौरसिया, सोनू अग्रवाल, हरीहर सेन, अख्तर, रामू, जनक सिंह, मकसूदन विदुआ, संजय बाल्मीकि, बैकुंठ घोष, आनंद मिश्रा, दीपक यादव, राजेश अहिरवार, सोनू राय, लाखन घोष, अभिषेक बसिष्ठ, छोटू महाराज, राजदीप चौरसिया, श्याम पटेल, अमित सोनी एवं सतपाल चाचू आदि लोग मौजूद रहे।