Dharm karamबुंदेलखंड के प्रसिद्ध मंदिरबुंदेलखंड न्यूज
श्री खेरापति धाम खोह आश्रम – नवरात्रि के शुभ अवसर पर किया जा रहा अखंड रामधुन का आयोजन….

टहरौलीः- तहसील टहरौली के निकट स्थित श्री श्री १००८ श्री खेरापति धाम खोह आश्रम पर नवरात्रि के शुभ अवसर पर अखंड रामधुन का आयोजन महंत श्री विवेक महाराज जी के संरक्षण में किया जा रहा है आस पास के लोगों के मुताबिक़ श्री खेरापति हनुमान जी की कृपा से प्रत्येक मंगलवार यहाँ श्री श्री १००८ श्री ब्रह्मदेव सरकार का भव्य एवं दिव्य दरबार का आयोजन भी होता है लोगों का कहना है कि ब्रह्मदेव सरकार स्वंय सर्प रूप में आकर यहाँ लोगों के कष्टों का निवारण करते हैं इस मौके पर केशव पंडा, अरविंद साहू, फूल सिंह दाऊ, बद्री प्रसाद, राहुल चौरसिया, गणेश कारीगर, रूद्र, मजले लल्ला आदि लोग मौजूद रहे।
