बुंदेलखंड न्यूजKatera newsउत्तर प्रदेश समाचारझांसी न्यूज
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान..

Katera News – रोतयाना मोहल्ले मैं गुरुवार की सुबह प्रकाश रायकवार की पत्नी खुशी नहाने के बाद अपने कमरे में कपड़े बदल रही थी। काफी देर तक जब वह नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई। खुशी ने आवाज दी तो उसने दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद पाई। घटना के वक्त पति कहीं गया हुआ था। घर में सास गोमती अकेली थी। परिजनों ने खिड़की से देखा तो खुशी साड़ी के सहारे पंखे से लटकी नजर आई। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से गेट तोड़ा और उसे निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा ले गए. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर थानाध्यक्ष कटेरा कौशल किशोर मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया. थानाध्यक्ष कटेरा कौशल किशोर मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का पता चल पाएगा।