निवाड़ी न्यूजबुंदेलखंड न्यूजमध्य प्रदेश समाचार

निवाड़ी न्यूज – राष्ट्रीय बालिका दिवस पर नित्या बनी गढ़कुंडार ग्राम की 1 दिन की सरपंच..

Rate this post

जिला निवाड़ी के गढ़कुंडार सिंधु सागर पंचायत में 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में गढ़कुंडार के सरपंच शिवराम तिवारी उर्फ सेलू तिवारी ने नित्या को 1 दिन का सरपंच बनाया इस दौरान नित्या तिवारी ने सरपंच की कुर्सी पर बैठकर ग्राम की समस्याओं को सुना और इन समस्याओं से फोन के माध्यम से एसडीएम और शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराया इन अधिकारियों ने नित्या तिवारी से बात कर कर इन समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन भी दिया।

Related Articles

Back to top button