Gursarai NEWS

गुरसराय न्यूज़ – पूर्ण आहुति के साथ सम्पन्न हुआ गायत्री महायज्ञ….

5/5 - (1 vote)

गुरसराय न्यूज़- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के नेतृत्व में मोहल्ला धनाई स्थित प्रदीप ढेकुला के निवास पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया यज्ञ में लोगों ने आहुतियां प्रदान की इस मौके पर गायत्री परिवार की ओर से कहा गया गायत्री महायज्ञ से घर के वातावरण की नकारात्मकताओं का अंत होता है यज्ञ मैं भागीदार लोगों का मन सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है इस मौके पर समाजसेवी सतीश चौरसिया ने कहा जो व्यक्ति गायत्री परिवार के सानिध्य में रहता है व गायत्री मंत्र का जाप करता है वह व्यक्ति तेजस्वी एवं ऊर्जावान होता है तथा समाज में फैली बुराइयों को दूर करने में योगदान देता है महायज्ञ का संचालन गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया ने किया इस मौके पर रमेश चंद्र सोनी, राकेश पस्तोर एवं अलख शर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा ने पूर्ण आहुति के साथ सामाजिक हित का संकल्प लिया इसके पूर्व मां सरस्वती का पूजन किया गया कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप कुमार के द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया गायत्री महायज्ञ में राजेंद्र ढेकुला, जगमोहन पाराशर, सुरेश यादव, संजीव ढेकुला दिब्बन यादव, मोनू यादव, गुड्डू सिंह, सुनील सोनी, बृजेश बड़े, लाखन सिंह सेंगर, स्वाति ढेकुला, अर्चना ढेकुला, सत्यवती परिहार, रामकुमार, विद्या यादव, रानी देवी, मीरा देवी, स्वस्ति ढेकुला, उषा ढेकुला, वीरेंद्र सेंगर, छोटे घोष सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे अंत में सभी का आभार व्यक्त प्रदीप ढेकुला ने व्यक्त किया।

Rating: 4.5 out of 5.

Back to top button