बीएड एंट्रेंस एक्जाम: फॉर्म भरने की तारीख़ में राहत 10 अप्रैल तक बढ़ायी गयी अवधि , पांच तारीख तक नहीं देना होगा कोई विलंब शुल्क

Playback speed:
झाँसी- इस वर्ष बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी शासन ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को दी है। बीयू ने बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तीन मार्च तय की थी। जबकि, चार से दस अप्रैल तक आवेदन करने पर विलंब शुल्क देने की बात विश्वविद्यालय द्वारा तय की गई थी ।बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 10 अप्रैल तक बढ़ा दी है। हालांकि, पांच अप्रैल तक फॉर्म भरने में छात्र-छात्राओं को कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।इस बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी शासन ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को दी है। बीयू ने बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तीन मार्च तय की थी। जबकि, चार से दस अप्रैल तक आवेदन करने पर विलंब शुल्क देना पड़ता। चूंकि, कई विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष/पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की मौजूदा सत्र की परीक्षाएं चल रही हैं, इस कारण उनको फॉर्म भरने में परेशानियां हो रही हैं। कई छात्र-छात्राएं तो फॉर्म भर ही नहीं रहे हैं।

इसको मद्देनजर रखते हुए बीयू प्रशासन ने फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि अब छात्र-छात्राएं पांच अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क फॉर्म भर सकेंगे। जबकि, छह से दस अप्रैल तक फॉर्म भरने में विलंब शुल्क लगेगा। उन्होंने बताया कि अभी सामान्य और ओबीसी छात्रों को 1400 रुपये फीस जमा करनी पड़ रही है। विलंब शुल्क लगने पर छह सौ रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं, एससी छात्रों को भी 700 की जगह एक हजार रुपये विलंब शुल्क जमा करना पड़ेगा।
3.70 लाख छात्र करा चुके पंजीकरण
झांसी। तीन मार्च तक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर 3.70 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं। 2.86 लाख छात्रों ने फीस जमा कर दी है। बताया गया कि 24 अप्रैल को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर के 75 जिलों में आयोजित होगी।