बुंदेलखंड का किसान, बिजली के लिए परेशान, करनी है सिंचाई लेकिन बिजली ही नहीं आई

किसानों की खुशहाली को लेकर कितने ही वादे किए जाएं लेकिन धरातल पर कम ही दिखते हैं ऐसा ही मामला किसानों के द्वारा उठाया गया है किसानों ने कहा है कि अभी जब फसलों की सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है ऐसे में बिजली आ नहीं रही है बिजली का अनियमित होना किसानों की परेशानी का सबब बनता जा रहा है कभी बिजली आती है 9:00 कभी आती है 10:00 मिनट किसान रात रात भर जाग रहा है बिजली के इंतजार में की बिजली आए और वह अपने खेतों में पानी लगा सके लेकिन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं ऐसे में देखना होगा कि जब किसानों को सरकार के द्वारा बिजली मुहैया नहीं करवाई जाएगी तब किसान कैसे अपनी फसलों में पानी देंगे और अगर फसलों में पानी नहीं होगा तब फसल कैसे हो पाएगी अनाज की पैदावार नहीं होगी तो लोग खाएंगे क्या जो लोगों की बुनियादी जरूरत है अगर उस पर ही ध्यान नहीं दिया गया तो महंगाई और भुखमरी होना लाजमी है इसलिए सरकारी तंत्र से अनुरोध है की किसानों की इन समस्याओं को तुरंत दूर किया जाए जिससे कि देश के अन्नदाता ठीक तरह से सिंचाई कर पाएं और उनकी पैदावार कर पाए बुंदेलखंड के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट।