बुंदेलखंड न्यूजराष्ट्रीय समाचार

बुंदेलखंड का किसान, बिजली के लिए परेशान, करनी है सिंचाई लेकिन बिजली ही नहीं आई

Rate this post

किसानों की खुशहाली को लेकर कितने ही वादे किए जाएं लेकिन धरातल पर कम ही दिखते हैं ऐसा ही मामला किसानों के द्वारा उठाया गया है किसानों ने कहा है कि अभी जब फसलों की सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है ऐसे में बिजली आ नहीं रही है बिजली का अनियमित होना किसानों की परेशानी का सबब बनता जा रहा है कभी बिजली आती है 9:00 कभी आती है 10:00 मिनट किसान रात रात भर जाग रहा है बिजली के इंतजार में की बिजली आए और वह अपने खेतों में पानी लगा सके लेकिन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं ऐसे में देखना होगा कि जब किसानों को सरकार के द्वारा बिजली मुहैया नहीं करवाई जाएगी तब किसान कैसे अपनी फसलों में पानी देंगे और अगर फसलों में पानी नहीं होगा तब फसल कैसे हो पाएगी अनाज की पैदावार नहीं होगी तो लोग खाएंगे क्या जो लोगों की बुनियादी जरूरत है अगर उस पर ही ध्यान नहीं दिया गया तो महंगाई और भुखमरी होना लाजमी है इसलिए सरकारी तंत्र से अनुरोध है की किसानों की इन समस्याओं को तुरंत दूर किया जाए जिससे कि देश के अन्नदाता ठीक तरह से सिंचाई कर पाएं और उनकी पैदावार कर पाए बुंदेलखंड के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट।

Related Articles

Back to top button