ट्विटर की गदबदराष्ट्रीय समाचार
“जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही” – yogi adityanath

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा श्रीरामचरितमानस जलाए जाने के विरोध में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा की राम और कृष्ण की जन्मभूमि उत्तर प्रदेश में पवित्र ग्रंथ को जलाना 100 करोड़ हिंदुओं का अपमान है “जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही”
मैं समाजवादी पार्टी से कहना चाहता हूं कि… क्या आप पवित्र ग्रंथ को जलाकर देश और दुनिया में रहने वाले 100 करोड़ हिंदुओं को अपमानित करने का काम नहीं कर रहे हैं?