BK NEWSbundeli mediajhansi ki newsझांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूज

युवक का शव रेलवे क्रॉसिंग पर मिला परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

4.9/5 - (40 votes)

आज ममता कुशवाहा अपने बेटे विकास की हत्या को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची वहां उन्होंने न्याय की गुहार लगाई ममता ने बताया कि 30 जनवरी को वह सभी लोग शादी में गए हुए थे संग में विकास भी था उसके बाद परिवार के सभी लोग आ गए लेकिन विकास नहीं आया विकास ने बोला हम थोड़ी देर में आएंगे जब काफी टाइम बाद भी विकास नहीं आया तो परिजनों ने विकास के नंबर पर फोन लगाया तो फोन विकास ने ना उठाकर किसी अनजान व्यक्ति ने उठाया विकास जब से ही गुमशुदा है उसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में भी लिख बाई लेकिन बाद में पता चला की विकास का शव भानु देवी गोयल के सामने रेलवे क्रॉसिंग पर पड़ा हुआ है जब परिजनों को शव के बारे में जानकारी मिली तब परिजन पहुंचे तो परिजनों ने देखा कि विकास के सिर पर चोट आई थी जिसके आधार पर परिजन इसे हत्या मान रहे हैं और न्याय की गुहार लगाने ममता कुशवाहा तथा साथ में अन्य कई सारी महिलाएं पहुंची एसएसपी कार्यालय।

Related Articles

Back to top button