Gursarai NEWS

राजापुर में ट्रक और मोटरसाइकिल में भिड़ंत भीषण हादसे में 27 वर्षीय युवक कीं दर्दनाक मौत…

Rate this post

गुरसरांयः- हादसा ग्राम राजापुर का है जहां ट्रक और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गयी जिसमें ग्राम भदरवारा निवासी नीलू आर्य जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष बताई जा रही है अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक UP 93 BA 9790 से भंडारे में ग्राम बड़वार जा रहा था तभी अचानक राजापुर मोड़ के पास एक ट्रक के साथ भिड़ंत में मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।वहीं ट्रक चालक मौके पर भाग निकला। थाना प्रभारी टोड़ी फ़तेहपुर एवं पुलिस की तत्परता की वजह से ट्रक चालक को रेवन के पास पकड़ लिया गया।टोडी फतेहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मऊरानीपुर भेज दिया।पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Back to top button