Gursarai NEWS
शहीद दिवस के उपलक्ष्य में निकाला गया कैंडल मार्च

नगर में के सी जैन मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा शहीद दिवस के मौके पर कैंडल मार्च निकाला गया जो कि नगर के पुराना बस स्टैंड मेन बाज़ार स्थित हनुमान जी के मंदिर होता हुआ गांधी पार्क पहुँचा जहां छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा गॉंधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया एवं गॉंधी जी अमर रहे के नारे लगाये गये इस मौके पर प्रकाश चंन्द्र जैन, रमेश मौर्या, प्रिंस जैन, राजेश मसीह, प्रिंस जैन, चंदन द्विवेदी, संजीव, रश्मि तिवारी, शवा सिद्दीक़ी, आस्था खरे, तनु, गीतिका, आकांक्षा, रजनी साहू, आशीष, कैशल, संदीप श्रीवास्तव आदि लोगों के साथ सैंकड़ों छात्र छात्रायें मौजूद रहे।
