राष्ट्रीय समाचारव्यक्ति विशेषव्रत और त्योहार
Trending

श्री हित प्रेमानंद जी महाराज बायोग्राफी श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज की उम्र

5/5 - (129 votes)

श्री हित प्रेमानंद जी महाराज बायोग्राफी – सोशल मीडिया पर इस समय आपको प्रेमानंद जी महाराज के बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे जिन पर मिलियंस व्यू आते हैं क्योंकि कोई भी व्यक्ति प्रेमानंद जी महाराज की वाणी एक बार अगर सुन लेता है तो वह उनके वीडियो को देखता ही जाता है स्क्रोल करता ही जाता है आज हम बात करेंगे ऐसे ही एक महान वक्ता महाराज प्रेमानंद जी महाराज के बारे में परम आदरणीय परम पूज्य प्रेमानंद जी महाराज का जन्म अखरी गांव,

श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के आश्रम में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

सरसोल ब्लॉक, कानपुर, उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण परिवार में हुआ था जोकि पांडे ब्राह्मण हैं कुछ समय पहले प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम विराट कोहली और अनुष्का शर्मा गई थी जिसको लोगों ने नीम करोली बाबा आश्रम बताकर शेयर किया था लेकिन असल में वह प्रेमानंद जी महाराज के ही आश्रम गए थे प्रेमानंद जी महाराज प्रेमानंद जी महाराज की उम्र लगभग 60 वर्ष की है और प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन के श्री हित आश्रम में रहते हैं श्री हित प्रेमानंद जी महाराज का स्वभाव इतना सरल है की हर कोई इनको सुनना चाहता है इनके पास बैठना चाहता है इनके पास बड़े से बड़े कथाकार आशीर्वाद लेने आते हैं अभी देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज की भी एक वीडियो वायरल हुई जिसमें वह भी श्री हित प्रेमानंद जी महाराज के आगे साष्टांग करते नजर आ रहे महाराज जी के चेहरे का तेज ही

श्री हित प्रेमानंद जी महाराज

उनके ऊपर भगवत कृपा का बयां करता है श्री हित प्रेमानंद जी महाराज लाडली श्री राधा रानी जी के अनन्य भक्त हैं और दिन रात राधा रानी के ही नाम का जब करते रहते हैं प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि उन पर राधारानी की विशेष कृपा है राधा रानी की कृपा से ही वह जीवित हैं क्योंकि श्री हित प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनी खराब हैं उसके बाद भी महाराज जी 8 -10 घंटे बैठकर लोगों को सद मार्ग की शिक्षा देते हैं पूरे दिन लोगों से मिलते हैं यह राधा रानी की कृपा नहीं तो और क्या है

श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज की दोनों किडनी फेल होने के बाद भी इतने ऊर्जावान कैसे

यह भी बड़ा आश्चर्य का विषय है महाराज जी की दोनों किडनी फेल होने के बाद श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज 8- 10 घंटे श्री राधा जी के भक्तों के साथ बैठते हैं सद मार्ग की राह दिखाते हैं प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि उनकी दोनों किडनी खराब है लेकिन वह श्री राधा रानी की मुस्कान से और श्री राधा रानी की कृपा से चल रहे हैं श्री राधा रानी की कृपा से ही वह इतने ऊर्जावान रहते हैं उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसे हजारों भक्त आते हैं जो कि उन्हें अपनी किडनी देने के लिए तैयार हैं लेकिन महाराज जी ने इंकार कर दिया उनका कहना है कि जब तक राधारानी चाहती हो मेरी इन किडनी से मुझे जीवन देना और जब वह अपने पास बुलाना चाहेंगे तो नई किडनी भी मुझे नहीं बचा पाएंगे यह तो सब राधारानी की इच्छा पर निर्भर करता है बाकी तो सब बहाने हैं

श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज किडनी दान देने वाले व्यक्ति को कहीं यह बात

premanand ji maharaj ashram address

प्रेमानंद जी महाराज का आश्रम उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित है

श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज कोट्स

श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज और श्री अनिरुद्ध आचार्य जी के मध्य की वार्ता के कुछ अंश
श्री हित प्रेमानंद जी महाराज कोट्स
शराब पीने वालों को श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज की नसीहत
श्री हित प्रेमानंद जी महाराज
एक सेकंड में भगवत प्राप्ति का उपाय गोविंद शरण जी महाराज के द्वारा
एक बार एक महात्मा को अपनी तपस्या का बहुत घमंड था…. Shri Premanand Ji Maharaj
दुनिया में लाखों का मेला जुड़ा हंस जब जब उड़ा अकेला उड़ा… प्रेमानंद जी महाराज श्री हित गोविंद शरण जी महाराज

Related Articles

Back to top button