झांसी के प्रसिद्ध मंदिरबुंदेलखंड के प्रसिद्ध मंदिर

सखी के हनुमान मंदिर झांसी स्त्री के रूप में विराजित सखी के हनुमान मंदिर की कहानी

5/5 - (53 votes)

सखी के हनुमान मंदिर झांसी – अगर आप झांसी के हैं या फिर झांसी के आसपास कहीं के भी हैं तो फिर आपको बताने की जरूरत नहीं है सखी के हनुमान मंदिर के बारे में सखी के हनुमान मंदिर से तो आप परिचित होंगे ही 500 साल से भी अधिक पुराना यह मंदिर झांसी समेत समूचे बुंदेलखंड में बहुत ही प्रसिद्ध है महाबली हनुमान जी का यह मंदिर अपने चमत्कारों के लिए भी जाना जाता है

सखी के हनुमान मंदिर झांसी

यहां मंगल और शनिवार भक्तों का तांता लगा रहता है केवल झांसी और बुंदेलखंड से ही नहीं भारत के अलग-अलग जगहों से भी लोग सखी के हनुमान मंदिर झांसी के दर्शन करने आते हैं और पुण्य लाभ अर्जित करते हैं हम सभी इस मंदिर गए हैं और कई बार दर्शन भी किए हैं लेकिन इस मंदिर का इतिहास बहुत कम लोगों को पता होगा लेकिन आज हम आपको बताएंगे इस मंदिर के पीछे का इतिहास सखी के हनुमान मंदिर की कहानी झांसी के प्रसिद्ध पार्क | famous park of jhansi |atal ekta park jhansi सखी के हनुमान मंदिर झांसी

सखी के हनुमान मंदिर झांसी में क्या खास बात है

सखी के हनुमान मंदिर झांसी

वैसे तो आपको भारत के कोने कोने में हनुमान जी के लाखों मंदिर मिल जाएंगे और आपने बहुत से मंदिर देखे होंगे कहीं हनुमान जी बाल रूप में विराजमान हैं कहीं हनुमान जी लेटे हुए विराजमान हैं कहीं हनुमान जी खड़े हुए विराजमान हैं कहीं हनुमान जी बैठे हुए विराजमान हैं लेकिन सखी के हनुमान मंदिर झांसी में हनुमान जी स्त्री के रूप में विराजमान हैं जी हां 500 साल से भी अधिक प्राचीन झांसी के सखी के हनुमान मंदिर में राम भक्त हनुमान स्त्री के रूप में विराजमान हैं और गदा भी धारण किए हुए हैं इस चमत्कारी मंदिर में कई बार हनुमान जी की शक्तियों को महसूस किया जा चुका है लोग बताते हैं कि रात के समय हनुमान जी को मंदिर प्रांगण में घूमता हुआ भी देखा जा चुका है कई बार मंदिर के घंटों को अपने आप बजते हुए पाया है सखी के हनुमान मंदिर झांसी

सखी के हनुमान मंदिर झांसी की कहानी

सखी के हनुमान मंदिर झांसी का प्रांगण

बताया जाता है की ओरछा में एक सखी बाबा नाम के संत जी हुआ करते थे जोकि भगवान राम और राम भगत हनुमान के भगत थे उन्हें 1 दिन रात में सपना आया की पीपल के पेड़ के नीचे बजरंगबली हनुमान की एक प्रतिमा है और वह सखी के रूप में है अगले दिन सखी बाबा संत ने उस प्रतिमा को अपनी बैलगाड़ी में रखा और चल दिए जब झांसी के ग्वालियर रोड पर पहुंचे जहां आज सखी के हनुमान मंदिर झांसी स्थित है तभी शाम हो गई और उन्होंने गाड़ी रोक कर विश्राम करने का फैसला किया अगले दिन जब उन्होंने जाने का सोचा तो उनकी बैलगाड़ी का पहिया निकल गया और फिर रात में उन्हें स्वप्न आया की हनुमान जी की इस प्रतिमा को वही स्थापित कर दिया जाए जोकि सखी के हनुमान रूप में पूजे जाएंगे तब से हनुमान जी सखी के हनुमान मंदिर में स्त्री रूप में स्थित हैं विराजमान हैं और वहां भक्तों का तांता लगा रहता है और महाबली हनुमान के चमत्कारों से लोग लाभान्वित होते रहते हैं सखी के हनुमान मंदिर झांसी

सखी के हनुमान मंदिर झांसी का एड्रेस | sakhi ke hanuman jhansi address

सखी के हनुमान मंदिर झांसी का एड्रेस

FJC7+QG2, Ansal plam court sakhi ke Hanuman mandir, Jhansi, Uttar Pradesh 284004

sakhi ke hanuman jhansi timing

हनुमान जी का यह चमत्कारी मंदिर हफ्ते के सातों दिन खुलता है और हनुमान जी अपने भक्तों को लेकिन सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण पर मंदिर बंद रहता है बुंदेलखंड के झांसी में इस जगह पर है 500 साल से पुराना कुत्तिया महारानी का मंदिर

Opening hours
Saturday 5:30–10 am
5:30–10 pm
Sunday 5:30–10 am
5:30–10 pm
Monday 5:30–10 am
5:30–10 pm
Tuesday 5:30–10 am
5:30–10 pm
Wednesday 5:30–10 am
5:30–10 pm
Thursday 5:30–10 am
5:30–10 pm
Friday 5:30–10 am
5:30–10 pm

Back to top button