स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों पर भी होली का जमकर रंग चढ़ा

Playback speed:
आज से स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां हो गई और होली के उपलक्ष में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों पर होली का रंग जमकर चढ़ा चाहे स्कूल के छोटी क्लास के विद्यार्थी हो या फिर कॉलेज के बड़ी क्लास के विद्यार्थी हो सभी ने छुट्टी के बाद स्कूल और कॉलेज में जमकर होली खेली

सहपाठियों को जमकर रंग लगाया डांस गाना मस्ती भी जमकर की हर साल में एक बार आने वाले होली के इस त्यौहार को बच्चों से लेकर बड़ों तक खूब पसंद किया जाता है लोग होली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ऐसा ही नजारा झांसी के स्कूलों कॉलेजों और दफ्तरों के बाहर देखने को मिला जहां लोगों ने एकत्र होकर जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और होली का संदेश दिया होली सामाजिक समरसता का त्योहार है इसलिए होली को मिलजुल कर मनाने का संदेश छात्रों के माध्यम से दिया गया झांसी की न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट