बुंदेलखंड न्यूज
Bundelkhand News – समय से पहले गर्मी बनी किसानों के लिए परेशानी किसानों ने 10 दिन पहले से शुरू की कटाई

बुंदेलखंड का किसान तो पहले से ही बदहाल है कभी पानी की कमी सूखे की मार से कभी अधिक वर्षा से कभी समय से पहले गर्मी पड़ने से ऐसा ही कहर कुदरत ने फिर बरसाया है बुंदेलखंड के किसानों ने समय से पहले ही फसल की कटाई शुरू कर दी है आपको बता दें बुंदेलखंड के किसानों ने इस समय सरसों की फसल हुई है जो कि समय से पहले ही पक गई है लेकिन सरसों का बीज पतला हो गया है जिससे किसानों को बहुत सारा आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है और इस वजह से बुंदेलखंड का किसान बहुत परेशान है क्योंकि फसल पक गई है तो कटाई भी जरूरी है और मजबूरी में कटाई करनी पड़ रही है 10 दिन पहले यह कटाई किसानों के लिए परेशानी का सबब है जिस तरह से मौसम में बहुत जल्दी-जल्दी चेंज ऐसा रहे हैं बदलाव आ रहे हैं वह किसानों के लिए चिंता का विषय है