BK NEWSbundeli mediajhansi ki newsझांसी न्यूजबबीना न्यूजबुंदेलखंड न्यूज

Bundelkhand News | Jhansi news| Jhansi Samachar| Jhansi crime news| Jhansi Breaking news

5/5 - (1 vote)

Jhansi news | चिरगांव न्यूज़ – दबंगों की मारपीट से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या

मामला झांसी के चिरगांव क्षेत्र का है जहां एक युवक ने दबंगों की मारपीट से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है युवक का नाम बृजेंद्र बताया जा रहा है परिजनों ने बताया कि बृजेंद्र से 9 मार्च को कुछ लोगों ने ट्रैक्टर चलाने के लिए बोला था जब बृजेंद्र ने मना कर दिया तो उन लोगों ने बृजेंद्र के साथ मारपीट की इस काम में कई सारे लोग शामिल रहे और बृजेंद्र को एक बार नहीं दिन में तीन बार अलग-अलग समय पर मारा गया जिससे परेशान होकर अगले दिन बृजेंद्र ने खेत पर जाकर फांसी लगा ली और जब परिवार जनों ने बृजेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवाना चाहा तब दबंगों ने पोस्टमार्टम होने में भी बाधाएं खड़ी कर दी तब पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पूरे गांव की पंचायत जुड़ने के बाद बृजेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया यह घटना बताती है कि दबंगों के हौसले कितने बुलंद हैं उन्हें कानून का सरकार का कोई डर नहीं रह गया है झांसी की न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट


Jhansi news – शीलू हत्याकांड के आरोपियों के परिजन पहुंचे एसएसपी कार्यालय और लगाई निष्पक्ष जांच की गुहार

मामला झांसी के मसीहा गंज क्षेत्र का है जहां विगत 2 दिन पहले एक शीलू नाम के युवक की हत्या हुई थी जिस के आरोप में कुछ लोगों की गिरफ्तारियां की गई उन्हीं युवकों के परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने बताया कि उस दिन शीलू जोकि मसीहागंज का रहने वाला है शराब के नशे में था और पूरे मोहल्ले को गाली दे रहा था और पत्थर हवा में फेंक रहा था पूरे मोहल्ले में हवा में फेंक रहा था एक पत्थर उसकी छाती पर जा गिरा और उसकी मृत्यु हो गई परिजनों ने कहा कि मोहल्ले में जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनकी जांच की जाए और निष्पक्ष कार्रवाई की जाए उनके बच्चों को फसाया जा रहा है वह निर्दोष हैं झांसी की न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट


Babina news – किसानों को नहीं मिल रहा सब्जी का सही भाव किसान ₹2 ₹4 में बेचने को मजबूर

Babina news | Jhansi news Jhansi Samachar – किसानों को नहीं मिल रहा सब्जी का सही भाव किसान ₹2 ₹4 में बेचने को मजबूर

Babina samachar- झांसी के बबीना में आए हुए किसानों ने बताया कि उन्हें उनके सामान का सही दाम नहीं मिल रहा है वह बमुश्किल अपनी जेब में ₹10 ₹20 ही बचा पा रहे हैं कड़ेश्वरा कला से आए हुए एक किसान ने बताया कि वह अपने गांव से बबीना मंडी तक आता है जो की दूरी 45 से 50 किलोमीटर की होती है और मंडी में आकर उसकी सब्जियों का सही भाव नहीं दिया जाता सारा खर्चा निकालने के बाद किसान को केवल दिन भर में 10 ₹20 ही बच पाते हैं अब सोचने वाली बात यह है कि जब किसानों से ₹2 चार रुपए के भाव में सब्जियां खरीदी जा रही हैं तो फिर बाजार में भी उसी रेट में बिकिनी चाहिए लेकिन बाजार में मनमानी रेट पर सब्जियों को बेचा जा रहा है सामान को बेचा जा रहा है जिसका फायदा कुछ बिचौलिए उठा रहे हैं सरकार किसानों के हितों के बारे में 50 दावे करें लेकिन धरातल पर वह दिखाई नहीं दे रहे हैं सरकार को किसानों की इन समस्याओं के बारे में भी विचार करना होगा वरना इन किसानों का क्या होगा यही भी खेती किसानी छोड़कर कोई और दूसरा काम शुरू कर देंगे तब किसानी आखिर करेगा कौन झांसी न्यूज़ बबीना न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट


Jhansi news – लड़की के ऊपर गुलाल फेंकने से मना करने पर दबंगों ने घर में घुसकर की हाथापाई

Jhansi Samachar – मामला झांसी के सदर बाजार थाना अंतर्गत भगवंतपुरा क्षेत्र का है जहां रहने वाले एक परिवार ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है और बताया की कल कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने उनकी भतीजी के ऊपर गुलाल फेंका जब परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तब उन्होंने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए और जातिसूचक गालियां परिजनों को दी इसके बाद घर में घुसकर परिजनों के साथ हाथापाई भी की गई और घर में तोड़फोड़ की गई सामान के साथ इससे परेशान होकर परिजनों ने एसएसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई झांसी की न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button