Datia Crime News: 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया पंजाब नेशनल बैंक का चपरासी

Datia Crime News: 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया पंजाब नेशनल बैंक का चपरासी
बसई पीएनबी बैंक में ग्राम मानिकपुर निवासी मंगल लोधी का मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत दो लाख 80 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ था। इसकी राशि निकालने के लिए वह लगातार बैंक के चक्कर लगा रहा था।
Publish Date: | Fri, 16 Dec 2022 07:41 PM

दतिया (बसई)। लोकायुक्त टीम ने बसई स्थित पंजाब नेशनल बैंक की बसई शाखा के चपरासी को ऋण राशि निकलवाने के एवज में ग्रामीण युवक से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गुरुवार को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में ग्रामीण युवक मंगल लोधी निवासी मानिकपुर ने गत 12 दिसंबर को लोकायुक्त में शिकायत की थी। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने निर्धारित समय पर बसई पीएनबी शाखा पहुंचकर छापामार कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, बसई पीएनबी बैंक में ग्राम मानिकपुर निवासी मंगल लोधी का मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत दो लाख 80 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ था। इसकी राशि निकालने के लिए वह लगातार बैंक के चक्कर लगा रहा था। इसी दौरान बैंक में काम करने वाले सफाई कर्मी चपरासी नीरज शर्मा ने युवक से उसकी लोन राशि निकलवाने के लिए मैनेजर अनुज वर्मा के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत के रुप में मांग की।