bundeli mediadatia newsबुंदेलखंड न्यूजमध्य प्रदेश समाचार
Datiya News – बसंत पंचमी के दिन पीतांबरा माई के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य…

दतिया न्यूज – बसंत पंचमी के पावन दिन पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम माननीय केशव प्रसाद मौर्य आज श्री पीतांबरा माई और बन खंडेश्वर महादेव के दर्शन करने दतिया पहुंचे यहां पहुंच कर उन्होंने माई के दर्शन किए केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ से दतिया विशेष विमान के द्वारा दतिया हवाई पट्टी आए थे इसके बाद माई के दरबार श्री पीतांबरा पीठ पहुंचे जहां उनके साथ भारी सुरक्षा बल और विधायक जवाहर राजपूत समेत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे दर्शन करने के पश्चात उन्होंने मीडिया से भी बात की और कहा की यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बहुत अच्छी तरह से चल रही हैं।