Dr Chaurasia eye specialist Jhansi – आंखों के डॉक्टर डॉ प्रभात चौरसिया झांसी समेत पूरे बुंदेलखंड के लिए वरदान है

eye specialist sarkari hospital doctor in jhansi आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी शख्सियत के बारे में जिनका मरीजों के साथ और मरीजों का उनके साथ आत्मीय लगाव है हम बात कर रहे हैं आंखों के प्रसिद्ध डॉक्टर बुंदेलखंड के गौरव बुंदेलखंड के रत्न डॉ प्रभात चौरसिया जी के बारे में डॉक्टर चौरसिया जी की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योंकि डॉ प्रभात चौरसिया जी ने अपनी लगन और अपनी कड़ी मेहनत और मानव सेवा के प्रति समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है लोगों को विश्वास नहीं होता है कि किसी सरकारी अस्पताल में भी कोई ऐसा डॉक्टर होगा जो मरीजों से इतनी आत्मीयता से मिलता होगा जानिए सबकुछ Apple authorised sales store in Jhansi | Imagine store jhansi| apple iPhone store in jhansi|apple store jhansi
लेकिन जिन मरीजों ने भी डॉ प्रभात चौरसिया से इलाज करवाया है उनसे मिला है यह उनसे बेहतर कोई नहीं बता सकता जहां बाहर प्राइवेट अस्पतालों में है आंखों के ऑपरेशन में डेढ़ से ₹दो लाख या इससे भी ज्यादा खर्च आता है वही ऑपरेशन डॉ प्रभात चौरसिया जी झांसी के जिला अस्पताल में ₹1 के पर्चे पर कर देते हैं डॉ प्रभात चौरसिया के प्रति मरीजों के मन में इतना विश्वास है कि लोग घंटो घंटो लाइन में लगकर डॉ प्रभात चौरसिया से अपना इलाज कराने के लिए इंतजार करते हैं आप झांसी के जिला अस्पताल में जाएंगे तो आपको चौरसिया आंखों के डॉक्टर चौरसिया आई स्पेशलिस्ट के कमरे के बाहर जो भीड़ देखने को मिलेगी आप उस भीड़ को देखकर और जिन मरीजों का ऑपरेशन हो चुका है उन मरीजों का फीडबैक लेकर आप भी इनके मुरीद हो जाएंगे top eye specialist in jhansi

और इन को सैल्यूट करेंगे सरकारी अस्पतालों की अगर बात की जाए तो वहां पर ₹1 का पर्चा बनता है जिस वजह से समाज के हर तबके का आदमी वहां पहुंच सकता है इसी कारण सरकारी अस्पतालों में भीड़ भी बहुत ज्यादा होती है और ज्यादा भीड़ हो गई तो जाहिर सी बात है डॉक्टरों को तनाव हो जाता है थोड़ा इस वजह से कभी-कभी मरीजों पर चिड़चिड़ापन आ जाता है लेकिन डॉ प्रभात चौरसिया जी की शालीनता को प्रणाम है की इतने मरीज होने के बाद भी डॉक्टर साहब सभी मरीजों से ऐसे बात करते हैं जैसे कि वह मरीज उनके घर के सदस्य हैं ऐसे सभी डॉक्टरों को बुंदेली मीडिया का नमन है ऐसे डॉक्टर जिला प्रदेश सहित पूरे देश का नाम गौरवान्वित करते हैं। best ophthalmologist in jhansi
Dr Chaurasia eye specialist Jhansi को कई सारे पुरस्कार और कई सारे रिकॉर्ड इनके नाम पर दर्ज हैं।

बुंदेलखंड के लिए वरदान साबित हुए डॉक्टर चौरसिया जी को कई सारे पुरस्कारों से नवाजा गया डॉक्टर रोहित चौरसिया जी पूरे उत्तर प्रदेश में आंखों की सबसे ज्यादा ऑपरेशन करने वाले डॉक्यूमेंट टॉप पर हैं डॉक्टर चौरसिया के नाम पर और भी कई सारे रिकॉर्ड और पुरस्कार हैं।
लोग प्राइवेट अस्पताल से ज्यादा डॉक्टर चौरसिया से अपनी आंखों का इलाज कराने में ज्यादा विश्वास रखते हैं

अगर आंखों का ऑपरेशन करवाने के लिए प्राइवेट best ophthalmologist in jhansi अस्पतालों की बात की जाए तो कम से कम एक लाख से दो लाख तक का खर्च आता है उसके बाद भी कई मरीज ऐसे देखे गए हैं जिनके ऑपरेशन पूरी तरह सफल नहीं हो पाए हमें ऐसे ही एक महिला मरीज मिली जिनका नाम निर्मला है और उन्होंने बताया कि उन्होंने झांसी के एक निजी अस्पताल में अपनी आंखों का ऑपरेशन करवाया था जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपए तक का खर्च आया था उसके बाद भी उनकी आंखों का ऑपरेशन ठीक से नहीं हुआ तो फिर दोबारा किया गया उन्होंने कहा कि मेरा तो सबको यही सुझाव है की प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर में ना फंसे सीधे सरकारी अस्पताल में जाकर retina specialist in jhansi डॉ प्रभात चौरसिया जी से अपनी आंखों का ऑपरेशन करवाएं और प्राइवेट अस्पतालों की लूट से भी बचें। अब झांसी में भी है एप्पल सर्विस जानिए सबकुछ Apple service centre jhansi | tresor systems pvt ltd jhansi|Apple care jhansi|iPhone service centre
कोविड काल के समय भी डॉ प्रभात चौरसिया ने मरीजों की भरपूर सेवा की

government eye hospital in jhansi कोविड के समय भारत ही नहीं पूरी दुनिया में ऐसी त्रासदी देखी गई थी जब लोग अपने परिवार के लोगों की भी मदद करने में असमर्थ है क्योंकि वह समय ही ऐसा था वह संक्रमण ही ऐसा था उस समय डॉक्टरों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता बात अगर डॉक्टर प्रभात चौरसिया जी की करे है तो डॉक्टर साहब ने कोविड के दौर में भी मरीजों से परहेज नहीं किया और अपने भरसक प्रयासों से मरीजों का जितना भला हो सकता था पूर्ण सहयोग दिया रेलवे अस्पताल में एक 60 वर्षीय महिला आई वह कोविड पॉजिटिव थी और उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा था लेकिन अस्पताल का कोई भी वार्ड बॉय या डॉक्टर उनको ऑक्सीजन लगाने नहीं जा रहा था इस डर से कहीं उन्हें संक्रमण ना हो जाए लेकिन जब डॉ प्रभात चौरसिया जी ने यह सब देखा तो उन्होंने आगे बढ़कर उस महिला का उपचार किया और खुद पॉजिटिव हो गए जिस कारण उन्हें 1 महीने आइसोलेशन में रहना पड़ा और डॉक्टर साहब को इस बात का दुख नहीं है कि उन्हें कोविड हुआ डॉक्टर साहब को दुख इस बात का है कि वह 1 महीने उन परेशान मरीजों की सेवा नहीं कर पाए। retina specialist in jhansi
डॉ प्रभात चौरसिया कौन-कौन से दिन बैठते हैं?

डॉ प्रभात चौरसिया झांसी के जिला अस्पताल में सोमवार और गुरुवार को बैठते हैं पहले डॉ प्रभा चौरसिया झांसी जिला अस्पताल के ऊपर कमरे में बैठा करते थे लेकिन जिस तरह से डॉक्टर प्रभात चौरसिया के पास भीड़ होती है वहां भीड़ एडजेस्ट कर पाना बहुत मुश्किल होता है इसलिए अभी डॉक्टर प्रभात चौरसिया सिविल हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड मैं बाहर की तरफ बैठते हैं डॉ प्रभात चौरसिया हफ्ते में 2 दिन सोमवार और गुरुवार को झांसी के जिला अस्पताल में आपको मिल जाएंगे जहां आप केवल ₹1 का परिचय बनवा कर डॉ प्रभात चौरसिया से अपनी आंखों के संबंध में परामर्श ले सकते हैं ।Dr Prabhat Chaurasia Eye specialist Jhansi contact number
Dr Prabhat Chaurasia Eye specialist Jhansi contact number
बहुत से लोग डॉक्टर चौरसिया जी का मोबाइल नंबर तलाशते हैं लेकिन इतने बिजी शेड्यूल में लोगों से फोन पर बात कर पाना डॉ प्रभात चौरसिया जी के लिए संभव नहीं है इसलिए डॉक्टर प्रभात चौरसिया जी का नंबर उपलब्ध नहीं कराया जा सकता अंतरराष्ट्रीय ब्रांड KFC ने की झांसी में एंट्री KFC in Jhansi | What is KFC| KFC Menu