jhansi ki newsउत्तर प्रदेश समाचारझांसी न्यूज
Jhans News – झांसी की ओम शांति ग्रीन्स कॉलोनी में लगी आग

आपको बता दें झांसी के सिपरी बाजार थाना अंतर्गत आने वाली ओम शांति ग्रीन कॉलोनी के डुप्लेक्स नंबर 5 में अचानक आग लग गई ओम शांति ग्रीन्स कॉलोनी के डुप्लेक्स नंबर 5 पर डॉक्टर राजकमल रहते हैं जो रोज की तरह अपने क्लीनिक पर गए थे और बाकी फैमिली मेंबर नीचे थे गनीमत रही कि किसी के जान का कोई नुकसान नहीं हुआ फिलहाल आग की खबर लगते ही पुलिस को सूचित किया गया और फायर बिग्रेड को सूचित किया गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया फिलहाल आग के कारणों का सही पता नहीं चल पा रहा है आशंका लगाई जा रही है की शॉर्ट सर्किट होने से ही आग लगी है