BK NEWSjhansi ki newsझांसी न्यूजबरुआसागर की न्यूज़बरुआसागर न्यूज़बुंदेलखंड न्यूज

Jhansi breaking news – अवैध संबंधों के शक में खटपट से परेशान होकर युवती ने लगाई फांसी

4/5 - (1 vote)

बरुआसागर की न्यूज़ मामला बरुआसागर का है जहां एक मामला सामने आया है जहां अवैध संबंधों के शक में पति के द्वारा झगड़ा करनी के कारण पत्नी ने परेशान होकर फांसी लगाकर दी अपनी जान 25 वर्षीय संध्या यादव अपने पति से इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था अगले दिन पति काम पर निकल गया जो कि किसी ढाबे पर काम करता है लेकिन जब भाई लौटकर आया तब उसकी पत्नी फांसी पर लटकी मिली पुलिस को खबर की गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है jhansi breaking news| bk news | Bundelkhand News |jhansi ki news

Related Articles

Back to top button