datia newsझांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूजमध्य प्रदेश समाचार
Jhansi breaking news – दतिया के सेवड़ा निवासी 4 लोगों का हुआ मोंठ में एक्सीडेंट..

Jhansi breaking news -दतिया के सेंबड़ा निवासी 4 लोग एक ही बाइक पर सवार होकर मऊरानीपुर जा रहे थे तभी मोंठ स्टेशन के पास गल्ला मंडी के सामने पहुंचे ही थे तभी उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया सड़क पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह चारों गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक केंद्र में उनका प्राथमिक उपचार करवाया लेकिन पिता और पुत्र की हालत गंभीर होने की स्थिति में उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है लेकिन पत्नी और सास को अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है । Jhansi news | bundelkhand news | bk news