BK NEWSjhansi ki newsझांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूजमऊरानीपुर न्यूज़
Jhansi breaking news – बाल बाल बचे यूपी पुलिस के जवान डायल 112 पलट कर खाई में जा गिरी…

jhansi ki news – टहरौली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कमरिया में अचानक यह हादसा हो गया किसी केस के सिलसिले में यह UP 12DG376 गाड़ी मऊरानीपुर जा रही थी तभी खराब सड़क पर गाड़ी अपना संतुलन खो बैठी और पलट कर खाई में जा गिरी गनीमत रही कि किसी भी तरह की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ पुलिस के जवान घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया जब इसकी सूचना टहरौली थाना मैं दी गई तब वहां से और पुलिस मदद भेजी गई और जेसीबी की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया इस भीषण दुर्घटना में यूपी पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए