Jhansi /mauranipur news – देर रात किराने की दुकान में लगी आग लाखों का माल जलकर हुआ खाक

रात को 11:30 से 12:00 के बीच की बात है दुकान में भीषण आग लग गई और लाखों का माल जलकर खाक हो गया मामला झांसी के मऊरानीपुर मैं नदी पार कटरा का है जहां संतोष साहू पुत्र किशोरीलाल साहू की किराने की दुकान है संतोष साहू रात में किराने की दुकान बंद करके एक शादी में चला गया बाद में पता चला कि दुकान में भीषण आग लग गई है यह सूचना उन्हें कोतवाली पुलिस के द्वारा दी गई संतोष साहू जी दुकान पर पहुंचे तब देखा दुकान में भीषण आग लग चुकी थी सारा माल जलकर खाक हो गया था संतोष साहू ने बताया कि उन्हें कोतवाली पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और दुकान का ताला तोड़कर अंदर आग बुझाई इनहोने ही दमकल विभाग को बुलाया संतोष साहू ने कहा कि उनके दुकान के बाहर एक त्रिपाल पड़ी हुई थी जिस पर किसी ने आग लगाई उन्होंने कहा कि उनका पुलिस विभाग से निवेदन है कि इस मामले की जांच हो जिसने भी यह किया है दोषी को सजा मिले