Jhansi News – अतिक्रमण हटाने गई टीम को फिर खाली हाथ लौटना पड़ा जानिए मामला क्या है

Jhansi News – आपको मालूम हो कि बुंदेलखंड के झांसी में लक्ष्मी तालाब के पास धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया गया है जिन्हें हटाया जाना है जिन्हें एनजीटी ने अतिक्रमण करार दिया है तो एनजीटी के इस आदेश के बाद बुंदेलखंड के झांसी जिले में ऐतिहासिक लक्ष्मी ताल से अतिक्रमण हटाने प्रशासन पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम पहुंची थी लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण उन्हें बैरंग खाली हाथ लौटना पड़ा Jhansi News
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब टीम बिना अपना काम किए हुए वापस लौटी हो पहले भी दो बार टीम अतिक्रमण हटाने जा चुकी है लेकिन क्षेत्रवासियों के भारी विरोध के कारण हर बार लौटना पड़ता है लोगों का मानना है कि उन धार्मिक स्थलों से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है सरकार को अगर सुंदरीकरण का कार्य करना है तो कोई और विकल्प तलाशे जिससे दोनों चीज हो सके Jhansi News

इससे पहले प्रशासन और नगर निगम की टीमें 29 दिसंबर और 18 जनवरी को भी अतिक्रमण हटाने पहुंची थी लेकिन उस समय भी तमाम संगठनों के लोगो के विरोध के कारण टीम को लौटना पड़ा था लोग बुलडोजर के आगे लेट गए थे आज भी वही हुआ Jhansi News भारी विरोध टीम को झेलना पड़ा और लोग बुलडोजर के आगे लेट गए प्रशासन ने काफी समय लोगों को समझाया लेकिन आस्था के आगे लोग नहीं माने और प्रशासन लौट आया