झांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूज

Jhansi News – अब झांसी जिले की पांचों तहसीलों में जमा होंगे चिटफंड वाले फार्म

5/5 - (1 vote)

आपको बता दें झांसी कलेक्ट्रेट में इन दिनों हारी भी हो रही है कारण वही है कि लोग चिटफंड में फंसे पैसे को निकालने के लिए फॉर्म भरने आ रहे हैं आलम यह हो गया है कि लोग कलेक्ट्रेट खुलने के पहले आ जाते हैं और देर शाम तक लंबी लंबी लाइन लगी रहती है इसी को देखते हुए कलेक्ट्रेट में थोड़ी भीड़ कम हो और लोगों को भी सुविधा हो इसके लिए झांसी जिले की 5 तहसीलों में अब फॉर्म जमा किए जाएंगे अभी कलेक्ट्रेट में 4 काउंटर बने हुए थे जिनमें फॉर्म जमा की जा रही थी मंगलवार को 6300 फॉर्म जमा हुए जबकि कुल फॉर्म 24300 जमा हुए

लेकिन अब फार्म झांसी की पांचों तहसीलों झांसी सदर, मोंठ, मऊरानीपुर, गरौठा व टहरौली तहसील में भी आवेदन जमा किए जाएंगे जिससे कि दूर-दराज से आने वाली भीड़ को कलेक्ट्रेट में कम किया जा सके और लोगों को भी सहूलियत रहे jhansi ki news झांसी समाचार के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button