BK NEWSbundeli mediajhansi ki newsshivpuri newsमध्य प्रदेश समाचार
Jhansi news – इलाज के दौरान रुचि की हुई मौत घर वालों ने की पोस्टमार्टम की मांग…

Jhansi news – मध्यप्रदेश के बामोर कला थाना क्षेत्र के रहने वाले अशोक अहिरवार की पुत्री रुचि अहिरवार जिसकी उम्र 20 वर्ष थी का इलाज भोपाल में चल रहा था डॉक्टरों ने उसके दिल में छेद बताया था काफी टाइम उसका इलाज चलने के बाद वह ठीक हो गई उसके बाद उसकी तबीयत फिर से खराब हुई तब उसे इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई रुचि के परिजनों ने पोस्टमार्टम की मांग की है ताकि पता चल सके कि उसकी मृत्यु किस कारण से हुई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरके शब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा झांसी की न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट bk news bundelkhand news