Jhansi News- कल होगा प्रयागराज झांसी शिक्षक और स्नातक एमएलसी मतदान, पूरी हुई तैयारियां सुरक्षा की गई चाक-चौबंद…

कल शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे कड़ी सुरक्षा के बीच होगा इलाहाबाद झांसी का शिक्षक एमएलसी चुनाव झांसी में कुल 25 जगह बूथ बनाए गए हैं और झांसी में टोटल वोटर 4632 है जबकि झांसी में कुल प्रत्याशी 10 हैं कल सुबह 8:00 बजे से 4:00 बजे तक मतदान किए जाएंगे मतदान के बाद मत पेटियां बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज के कोठारी हॉल में रखी जाएंगे कोठारी हॉल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है झांसी के साथ-साथ नौ अन्य जिलों की भी मत पेटियां झांसी के बीकेडी मैं रखी जाएंगे
कल होंगे 5 सीटों पर कुल 29 जिलों में मतदान
5 सीटों पर कुल 39 जिलों में वोटिंग
वोटिंग EVM से होगी। मतदान करने वाले जिलों में प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अम्बेडकरनगर जिले शामिल है। इन 39 जिलों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
शिक्षक निर्वाचन: जानिए किसको है वोट देने का अधिकार कैसे बने वोटर
हाईस्कूल के टीचर-प्रिसिंपल के अलावा डिग्री कॉलेज-यूनिवर्सिटी के टीचर भी इस चुनाव को लड़ सकते हैं। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में हर टीचर अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। हाईस्कूल यानी 10वीं या उससे ऊपर पढ़ाने वाले शिक्षकों को ही वोट डालने का अधिकार है। लेकिन, इसके लिए उनको वोटर बनना जरूरी है। माध्यमिक-सेंट्रल स्कूल, डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक और इंजिनियरिंग कॉलेज के शिक्षक वोटर बन सकते हैं। वोटर बनने के लिए कम से कम तीन साल पढ़ाने का अनुभव जरूरी है।
वहीं जिन शिक्षकों को रिटायर हुए तीन साल से ज्यादा नहीं हुए हैं, वे भी वोटर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए फॉर्म-19 में अपनी पर्सनल डिटेल भरनी पड़ती है। इसके साथ ही प्रूफ के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी के अलावा स्कूल में पढ़ाने का भी दस्तावेज लगाना पड़ता है। इस फॉर्म को इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के यहां दस्तावेजों के साथ जमा करना पड़ता है। आवेदन पर मंजूरी मिलने के बाद वोटर लिस्ट में नाम ऑनलाइन भी दिखने लगता है।
स्नातक निर्वाचन: स्नातक निर्वाचन में कौन कौन वोट डाल सकता है वोटर बनने की प्रक्रिया क्या है..
स्नातक निर्वाचन के लिए प्रदेश में फिलहाल आठ सीटें हैं। लेकिन, मौजूदा समय में तीन सीट पर चुनाव हो रहा है। ग्रेजुएशन करने के तीन साल बाद ही वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। वोटर बनने की बाकी सारी प्रक्रिया शिक्षक निर्वाचन की तरह ही है। स्नातक निर्वाचन एमएलसी चुनाव में वही वोट दे सकता है, जो ग्रेजुएट हो। वहीं कैंडिडेट का भी ग्रेजुएट होना जरूरी है। संसदीय लोकतंत्र में शिक्षकों और पढ़े-लिखे लोगों की नुमाइंदगी के लिए इस कोटे की व्यवस्था की गई थी।