bundeli mediaRaksa newsउत्तर प्रदेश समाचारझांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूज
Jhansi News- खेत में मिला महिला का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप..

Jhansi news – रक्सा थाना अंतर्गत ग्राम गरोनी का यह मामला है जहां 32 वर्षीय रजनी पत्नी सुरेश भान रहती थी जो कि रोज की भांति खेत पर गई थी परिजनों के मुताबिक सुरेश खेत को बटाई पर लिए हुए था जहां उसकी पत्नी रजनी गई हुई थी शाम को जब रजनी खेत से वापस नहीं लौटी तब खोजबीन शुरू की गई महिलाओं को ढूंढते हुए परिजन खेतों की ओर पहुंचे।
जहां उन्होंने महिला का शव मृत अवस्था में पाया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और पंचनामा भरके महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया महिला के गले में रस्सी पाई गई और खेत मैं सब पाया गया जिससे यह मामला हत्या का लगता है लेकिन हत्या क्यों की किसने की अभी यह सब कह पाना कठिन है फिलहाल मामला जांच के अधीन है। झांसी न्यूज बुंदेली मीडिया ।