BK NEWSjhansi ki newsझांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूज

Jhansi news – खैराती अस्पताल झांसी के जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं लचर दिखाई दीं

5/5 - (2 votes)

Jhansi samachar – झांसी की जिला अस्पताल मैं लोगों की भारी भीड़ बढ़ने के बाद भी जिला अस्पताल झांसी प्रशासन सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान नहीं दे रहा है जिस तरह अस्पताल में मरीज बढ़ रहे हैं इसी तरह कुछ स्टाफ भी बड़ना चाहिए जिससे कि आ रहे मरीजों का समय बच्चे और सरकारी अस्पताल के स्टाफ को काम करने में भी सहूलियत रहे क्योंकि झांसी के जिला अस्पताल में अगर आपको इलाज करवाने जाना है तो पूरा दिन निकालकर आपको जाना होगा क्योंकि आप सुबह पहुंचेंगे तो सबसे पहले पर्चा बनेगा पर्चा बनवाने के लिए आपको बहुत लंबी लाइन में लगना पड़ेगा 45 से 50 मिनट लाइन में लगने के बाद आप धक्के खाने के बाद पर्चा बनवा लेंगे उसके बाद आपको डॉक्टर को दिखाने डॉक्टर की कमरे में जाना होगा जहां आपको फिर से लंबी लाइन है देखेंगे और आपको कम से कम 2 घंटे या उससे भी ज्यादा समय डॉक्टर के कमरे में लग सकता है क्योंकि भीड़ ही इतनी ज्यादा है उसके बाद डॉक्टर ने आपको कुछ टेस्ट करवाने के लिए लिखा तो फिर आप उस टेस्ट के लिए फीस की रसीद कटवाने जाएंगे तो फिर आपको लाइन में लगना रहेगा जहां 30 से 40 मिनट फिर आपको लग जाएंगे उसके बाद जब आप वह रसीद लेकर जांच करवाने जाएंगे तो वहां तो आप भीड़ देख कर पागल ही हो जाएंगे अगर अल्ट्रासाउंड है तो मुश्किल है कि आपका उसी दिन हो जाए हो सकता है आपको अगले दिन जाना पड़े और अगले दिन भी ना हो पाए एक्सरे जांच होनी है तो आपको 1 से 2 घंटे मिनिमम इंतजार करना ही होगा और तो और ब्लड टेस्ट के लिए भी आपको कम से कम 2 घंटे इंतजार करना होगा।

झांसी के जिला अस्पताल प्रशासन को इस बारे में गंभीरता और मानवीयता के साथ विचार करना चाहिए।

झांसी की जिला प्रशासन से अनुरोध है की अगर कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार है तो क्या वह इतनी देर खड़ा रह सकता है और अगर नहीं रह सकता तो क्या उनके लिए कोई विशेष इंतजाम किया गया है नहीं किया क्या कोई वृद्ध व्यक्ति जिसकी उम्र 60 वर्ष 70 वर्ष है वह खड़ा होने में भी असमर्थ है वह सीढ़ीया नहीं चढ़ सकता , क्या वह इतनी देर खड़ा रह सकता है क्या वह एक बार पर्चा बनवाने एक बार डॉक्टर को दिखाने एक बार रसीद कटवाने फिर एक बार जांच करवाने फिर एक बार रिपोर्ट लेने इतने चक्कर वृद्ध व्यक्ति लगा सकता है अगर नहीं तो इसके लिए झांसी के जिला अस्पताल में क्या कोई इंतजाम किए गए तो उसका भी जवाब है नहीं किए गए ऐसा नहीं है कि सरकारी अस्पताल के कर्मचारी या डॉक्टर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं वह काम कर रहे हैं ठीक से काम कर रहे हैं लेकिन भीड़ इतनी है कि वह भी कितना जल्दी करें और झांसी के जिला अस्पताल मैं अगर भीड़ बढ़ने का कारण देखा जाए तो सबसे बड़ा कारण है ₹1 के पर्चे पर मरीज को अच्छा इलाज मिल रहा है इसीलिए तो लोग वहां जा रहे हैं इसके लिए झांसी का जिला अस्पताल प्रशासन तथा झांसी जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर तथा सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं लेकिन इन अव्यवस्थाओं को भी कम करना आप लोगों की ही जिम्मेदारी है तो इस बात को झांसी के खैराती अस्पताल कहे जाने वाले अस्पताल प्रशासन को गंभीरता से सोचना होगा कि इन व्यवस्थाओं को कैसे और बेहतर किया जा सके झांसी की न्यूज़ झांसी समाचार के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button