Jhansi news – झांसी कानपुर राजमार्ग पर यूपी रोडवेज बस का फटा टायर

झांसी कानपुर राजमार्ग पर अचानक चलती हुई यूपी रोडवेज बस का टायर फटने से हड़कंप मच गया मामला चिरगांव के पास का है जब रोडवेज बस झांसी कानपुर राजमार्ग पर चल रही थी तभी अचानक रोडवेज का टायर फट गया और बस अनियंत्रित हो गई गनीमत यह रही की किसी को गंभीर चोटें नहीं आई बस में 46 यात्री सवार थे हालांकि यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं लेकिन गनीमत रही कोई अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली रोडवेज ड्राइवर ने बताया कि जो ड्राइवर रेगुलर चलता है आज भाई छुट्टी पर था इसलिए मुझे आना पड़ा मुझे पता नहीं था कि गाड़ी के टायर चलने लायक स्थिति में नहीं है नहीं तो मैं नहीं लाता तो सोचने वाली बात यह है कि के टायर 1 दिन में खराब हो गए अगर पिछला ड्राइवर कोई और था तो उस समय कोई ध्यान क्यों नहीं दिया गया क्यों लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया रोडवेज के डिसबैलेंस होने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था झांसी की न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट