BK NEWSbundeli mediajhansi ki newsझांसी न्यूजबुंदेलखंड न्यूज

Jhansi news – झांसी कानपुर राजमार्ग पर यूपी रोडवेज बस का फटा टायर

Rate this post

झांसी कानपुर राजमार्ग पर अचानक चलती हुई यूपी रोडवेज बस का टायर फटने से हड़कंप मच गया मामला चिरगांव के पास का है जब रोडवेज बस झांसी कानपुर राजमार्ग पर चल रही थी तभी अचानक रोडवेज का टायर फट गया और बस अनियंत्रित हो गई गनीमत यह रही की किसी को गंभीर चोटें नहीं आई बस में 46 यात्री सवार थे हालांकि यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं लेकिन गनीमत रही कोई अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली रोडवेज ड्राइवर ने बताया कि जो ड्राइवर रेगुलर चलता है आज भाई छुट्टी पर था इसलिए मुझे आना पड़ा मुझे पता नहीं था कि गाड़ी के टायर चलने लायक स्थिति में नहीं है नहीं तो मैं नहीं लाता तो सोचने वाली बात यह है कि के टायर 1 दिन में खराब हो गए अगर पिछला ड्राइवर कोई और था तो उस समय कोई ध्यान क्यों नहीं दिया गया क्यों लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया रोडवेज के डिसबैलेंस होने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था झांसी की न्यूज़ के लिए बुंदेली मीडिया की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button